Colonel Ishrat takes command of Meerut Ordnance Army Unit, Kayamkhani community proud
अशफाक कायमखानी/नुआ (झूंझुनू)राजस्थान
राजस्थान की कायमखानी बिरादरी के एक हाथ एक बड़ी उपलब्ध लगी है. बिरादी से ताल्लुक रखने वाली कर्नल इशरत को मेरठ की आर्मी यूनिट की कमांड सौंपी गई है. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नुआ गावं के एक कायमखानी परिवार के अनेक सदस्य भारतीय व राज्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और आर्मी में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं. उनमें से कर्नल इशरत भी हैं,जिनके प्रयासों ने बिरादरी का मान बढ़ाया है.
आईजीपी मरहूम लियाकत अली खां के परिवार से ताल्लुक रखने वाले मरहूम कर्नल जकी अहमद की लाडली व ब्रिगेडियर साकिब हुसैन की बहन कर्नल इशरत ने मेरठ में आरडनेंस आर्मी यूनिट की कमांड गुरूवार को संभाल ली. कर्नल इशरत राजस्थान की पहली मुस्लिम महिला आफिसर हैं जिन्हें सेना में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पिता जकी अहमद लेफ्टिनेंट कर्नल
कर्नल इशरत के पिता जकी अहमद लेफ्टिनेंट कर्नल थे. इनके भाई साबिक आर्मी में ब्रिगेडियर हंै. पिता कर्नल जकी अहमद का आर्मी सेवा में रहते बीकानेर मे नवंबर 1995 मे इंतेकाल हो गया था. कर्नल इशरत के परिवार से संबंध रखने वाले मरहूम लियाकत अली खा आईजी पुलिस रहे हैं.
अशफाक हुसैन एडी व जाकीर हुसैन आईएस, दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होने के साथ जिला कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं.परिवार के दामाद कमरुल जमान चैधरी आईएस, वर्तमान मंे सीकर जिला कलेक्टर हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा में इस परिवार का दबदबा है, जिनमें शाहीन खान आरएएस , मोनिका शाहीन खान डीआईजी जेल, सलीम खान आरएएस, सना खान आरएएस, जावेद खान आरएएस हैं.
ऐजाजुन नबी खान वित्त विभाग मंे जोइंट सेक्रेट्री व फराह हुसैन आईआरएस हैं. कुल मिलाकर, राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी का यह परिवार भारतीय, राज्य की प्रशासनिक, पुलिस सेवा और सेना में महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान है. यही नहीं आर्मी के उच्च पदों पर रहते परिवार के कई सदस्य देश सेवा में लगे हैं.
कामखयानी बिदरी ने कर्नल इशरत की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ ऐसे परिवार से बिरादरी को भी गर्व होता है. बिरादरी ने उम्मीद जाहिर की कि यह परिवार उनके बच्चों को भी आगे बढ़ाने मंे मददगार साबित होगा.