विश्व कप 2023: नूंह के लियाकत खान पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से मिलने को क्यों हैं बेताब ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-10-2023
World Cup 2023: Why is Nuh's Liaqat Ali desperate to meet Pakistani cricketer Hasan Ali?
World Cup 2023: Why is Nuh's Liaqat Ali desperate to meet Pakistani cricketer Hasan Ali?

 

आवाज द वाॅयस / गुरूग्राम/ नूंह (हरियाणा)
   
हरियाणा के नूंह जिले के चंदैनी गांव के सेवानिवृत्त ब्लॉक विकास अधिकारी लियाकत खान 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले विश्व कप मैच को लेकर बेहद बेताब हैं. इसकी खास वजह है. वह पाकिस्तानी क्रिकेटर और अपने दामाद हसन अली, बेटी और नवासी से दो साल बाद मिलने वाले हैं. 

हसन अली की पत्नी सामिया खान का संबंध हरियाणा के नूंह जिले के चंदैनी गांव से है. सामिया और हसन अली ने 2019 में अबू धाबी में शादी की थी. इसके बाद से सामिया खान अभी तक भारत नहीं लौटी हैं. बेटी की शादी में लियाक अली खान भी अबू धाबी गए थे.
 
हसन अली के ससुर लियाकत खान का कहना है,मेरी पत्नी 2021 में पाकिस्तान गई थी, जब मेरी बेटी एक बच्ची की उम्मीद से थी. मुझे आशा है कि हम अहमदाबाद में एक बार फिर मिलेंगे. मैं अपनी नवासी से मिलने के लिए बेताब हूं.
 
विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में इस तेज गेंदबाज का चयन भी संयोग से हुआ है. पहले हसन अली विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन एशिया कप में नसीम शाह के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई है, जिसके बाद इन दोनों परिवारों को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिला है.
 
लियाकत खान आगे कहते हैं, मैं अपनी जिंदगी रूमी की उस बात पर जीता हूं जो मैंने अपने कॉलेज के दिनों में पढ़ी थी कि अपने दिल की सुनो, भीड़ की नहीं. मेरी बेटी अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम करती है. जिसके बाद दुबई में उसकी मुलाकात हसन अली से हुई. सामिया ने मुझे हसन के बारे में बताया. मुझे उसके फैसले पर भरोसा था.
 
अपनी बेटी और दामाद की वजह से वह भारत पाकिस्तान मैचों में किसका समर्थन करेंगें? इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मैंने सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन को खेलते देखा है. मैं विराट कोहली का प्रशंसक हूं. मुझे विराट कोहली बहुत पसंद हैं.
 
63 वर्षीय सेवानिवृत्त नौकरशाह ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस समय विराट कोहली से बेहतर कोई खिलाड़ी है. हां, उनकी फॉर्म में गिरावट आई थी, लेकिन वह फॉर्म में वापस आ गए हैं . आगे बढ़ रहे हैं. जब मैं हसन से मिलूंगा तो उनसे अनुरोध करूंगा कि वह मुझे अपनी टीम (भारत) के खिलाड़ियों से मिलवाएं. मैं विराट कोहली के साथ एक फोटो लेना चाहता हूं और राहुल द्रविड़ को नमस्ते कहना चाहता हूं.
 
लियाकत खान का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वह भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों के लिए दुआ न करते हों.उनका कहना है, अल्लाह से मेरी एक ही दुआ है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरें.उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच आपसी सीरीज की कामना करते हुए कहा, मैं भारत और पाकिस्तान के बीच और अधिक क्रिकेट चाहता हूं.
 
उम्मीद है कि हसन किसी दिन दिल्ली में खेलेंगे और हम अपने घर पर उनकी मेजबानी कर सकेंग. मेरी बेटी हमारे घर पर रह सकेगी. एक पिता बस इतना ही चाहता है.