वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स फाइनल: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-07-2024
World Championship of Legends Final: India defeated Pakistan to win the title
World Championship of Legends Final: India defeated Pakistan to win the title

 

आवाज द वाॅयस / एजबेस्टन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में भारतीय चैंपियन ने पाकिस्तान चैंपियन को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता.शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए फाइनल में भारतीय चैंपियन ने पाकिस्तान चैंपियन द्वारा दिए गए 157 रन के लक्ष्य को पांच विकेट शेष रहते आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.

भारतीय चैंपियन टीम के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे, वह सईद अजमल की गेंद पर शरजील खान के हाथों कैच आउट हुए.

गुरकीरत सिंह मान ने 34 रन की पारी खेली जबकि यूसुफ पठान ने 16 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए.पाकिस्तान चैंपियन के लिए आमिर यामीन ने दो विकेट लिए जबकि सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जिससे भारतीय चैंपियन को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य मिला.
शनिवार को बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उतना अच्छा नहीं रहा.

पाकिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. शोएब मलिक ने 41 रन, कामरान अकमल ने 24 रन और सोहैब मकसूद ने 21 रन बनाए.भारत की ओर से अनवरित सिंह ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इरफ़ान पठान ने अच्छी गेंदबाज़ी की और तीन ओवर में सिर्फ़ 12 रन देकर एक विकेट लिया.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान चैंपियन ने भारतीय चैंपियन को 68 रनों से हरा दिया था. जबकि पाकिस्तान चैंपियंस ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज चैंपियंस को 20 रन से हराकर फाइनल में पहुंची थी.चैंपियंस इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 86 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

दोनों टीमों के दस्ते

पाकिस्तान चैंपियन: कामरान अकमल, शरजील खान, सोहैब मकसूद, यूनिस खान (कप्तान), शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान.

भारतीय चैंपियन: रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पाठा, पून नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, अनवरित सिंह और राहुल शुक्ला.