महिला प्रीमियर लीग 2025 : सीज़न की छोटी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-11-2024
Women's Premier League 2025: Mini season auction on December 15 in Bengaluru
Women's Premier League 2025: Mini season auction on December 15 in Bengaluru

 

नई दिल्ली
 
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 सीज़न की छोटी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. छोटी नीलामी में इंग्‍लैंड की कप्‍तान हीदर नाइट, न्‍यूज़ीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ लिया ताहुहु, वेस्‍टइंडीज़ की ऑलराउंडर ड्रिएंड्रा डॉटिन कुछ बड़े अंतर्राष्‍ट्रीय नाम होंगे. भारतीयों में स्‍नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और बल्‍लेबाज़ वेदा कृष्‍णमूर्ति होंगी. टीम बनाने के लिए पांचों फ़्रैंचाइज़ी के पास होगा 15 करोड़ का बजट, पिछली बार 13.5 करोड़ था बजट.  
 
2023 और 2024 सीज़न की रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी मेग लैनिंग के पास है और इनके पास सबसे छोटा 2.5 करोड़ का बजट है. पिछले दो सीज़न में सबसे नीचे रहने वाली गुजरात जायंट्स के पास सबसे अधिक 4.4 करोड़ का पर्स है. उन्‍होंने अपनी टीम से सात खिलाड़ी बाहर किए हैं और वे नई टीम बनाने को देख रहे हैं.
 
मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पास भारत की उपकप्तान स्‍मृति मंधाना और न्‍यूज़ीलैंड की टी20 विश्‍व कप विजेता कप्‍तान सोफ़ी डिवाइन हैं, उन्‍होंने भी सात खिलाड़ी रिलीज किए हैं. आरसीबी के पास 3.25 करोड़ का बजट है.
 
नवंबर की शुरुआत में प्री-सीज़न ट्रेड विंडो में एकमात्र खिलाड़ी डैनी व्‍याट ही एकमात्र खिलाड़ी रही जो ट्रांसफर हुई, जहां आरसीबी ने उनको कैश ट्रेड में यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू) से लिया. पिछले सीज़न चौथे स्‍थान पर रही यूपीडब्ल्यू के लिए व्‍याट पिछले साल एक भी मैच नहीं खेली.
 
पहला डब्ल्यूपीएल सीज़न पूरा मुंबई में खेला गया था. जबकि दूसरा सीज़न बेंगलुरु और दिल्‍ली में खेला गया था। बीसीसीआई इसी मॉडल को आगे बढ़ाने की इच्‍छुक है जिससे धीरे-धीरे नए वेन्‍यू को जोड़ा जाएगा। वहीं बोर्ड घर और बाहर के फ़ॉर्मेट को लाने का भी इच्‍छुक है. तीसरे सीज़न में पांच टीम फ़रवरी-मार्च 2025 के बीच तीन सप्‍ताह में खेलेंगी जबकि 2026 में जनवरी-फ़रवरी में टूर्नामेंट होगा.