नई दिल्ली
— विराट कोहली और कृणाल पंड्या की शानदार साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने महज 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कोहली और कृणाल ने चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों पर 119 रन जोड़कर टीम को संकट से बाहर निकाला. आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाकर जीत हासिल की.
इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल इतिहास में अपने घर से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में ‘कोहली-कोहली’ के नारों के बीच विराट ने 47 गेंदों में चार चौकों के साथ 51 रन बनाए. वहीं कृणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन जड़े, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे.
दिल्ली के गेंदबाज पूरे मैच में असरहीन नजर आए. साथ ही खराब फील्डिंग और महत्वपूर्ण कैच छोड़ने की भारी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी. आखिरी दो ओवर में आरसीबी को 17 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्ली ने मिचेल स्टार्क की जगह मुकेश कुमार से 19वां ओवर करवाकर गलती कर दी। टिम डेविड ने तीन गेंदों में मैच खत्म कर दिया.
अब आरसीबी 10 मैचों में 14 अंकों के साथ टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली 9 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
दिल्ली की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने आठ विकेट पर 162 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन और केएल राहुल ने 41 रन बनाए. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं जोश हेजलवुड ने दो विकेट लेकर इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट पूरे किए और परपल कैप हासिल की.
दिल्ली के बल्लेबाज तेज शुरुआत के बावजूद खुलकर नहीं खेल सके. भुवनेश्वर के पहले ओवर में ही अभिषेक पोरेल ने चौका जड़ा. पोरेल ने 11 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन हेजलवुड ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करवा दिया. करूण नायर भी टिक नहीं सके और यश दयाल की गेंद पर आउट हुए.
पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था. कप्तान अक्षर पटेल और राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन गति धीमी होती गई. अक्षर पटेल को हेजलवुड ने बोल्ड किया और राहुल को बेथेल ने शानदार कैच से आउट किया.
भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. अंत में विपराज निगम और स्टब्स ने तेजी से रन जोड़कर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम तीन ओवरों में दिल्ली ने 42 रन बनाए.
आरसीबी की चुनौतीपूर्ण शुरुआत और यादगार वापसी
आरसीबी की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. जैकब बेथेल (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (0) जल्दी आउट हो गए. रजत पाटीदार भी रन आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कोहली और कृणाल ने मोर्चा संभाला.
कृणाल ने चामीरा को छक्का जड़कर टीम की पारी को रफ्तार दी और फिर मुकेश कुमार के एक ही ओवर में दो छक्के लगाकर रन गति बढ़ाई. उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. एक जीवनदान भी मिला जब डीप मिडविकेट पर अभिषेक पोरेल ने उनका कैच छोड़ दिया.
दूसरी ओर विराट ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने शानदार तालमेल दिखाते हुए आरसीबी को आसान जीत दिला दी.
दिल्ली की फील्डिंग और गेंदबाजी में चूकों का फायदा उठाते हुए आरसीबी ने मुकाबले पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई और शानदार जीत दर्ज की. अब आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद करीब है.