आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
फुटबॉल जगत के दिग्गज लियोनेल मेस्सी जब से इंटर मियामी से जुड़े हैं, क्लब की किस्मत बदलती दिख रही है. मेसी ने न केवल टीम को उसका पहला खिताब दिलाया, बल्कि उसे मेजर लीग सॉकर (MLS) की शीर्ष टीमों में शामिल कर दिया.. अब जब उनका मौजूदा अनुबंध समाप्ति की कगार पर है, तो सवाल उठ रहा है—क्या वे मियामी के साथ बने रहेंगे?
लियोनेल मेस्सी जुलाई 2023 में इंटर मियामी से जुड़े थे और उनका अनुबंध जुलाई 2025 में समाप्त हो रहा है.. रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लब उनके प्रदर्शन से बेहद प्रभावित है और अनुबंध बढ़ाने को लेकर गंभीर बातचीत कर रहा है.
प्रसिद्ध स्पोर्ट्स वेबसाइट एथलेटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, मेस्सी और क्लब के बीच अनुबंध विस्तार को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. दोनों पक्ष कई बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं और समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मेस्सी का मियामी में बने रहना लगभग तय है..
इंटर मियामी के सह-मालिक जॉर्ज मास ने एक इंटरव्यू में कहा,"सभी सितारे एक ही जगह इकट्ठे हो गए हैं। क्लब एक शानदार भविष्य की ओर अग्रसर है. अब यह फैसला मेस्सी के हाथ में है कि वह हमारे साथ बने रहते हैं या नहीं, लेकिन मेरी पूरी आशा है कि वह 2026 में हमारे नए स्टेडियम में टीम का नेतृत्व करेंगे."
गौरतलब है कि फिलहाल इंटर मियामी चेस स्टेडियम में अपने घरेलू मुकाबले खेलता है, लेकिन अगले साल से वे मियामी फ्रीडम पार्क में शिफ्ट होंगे. क्लब मालिक चाहते हैं कि मेस्सी उस नए मैदान में मियामी की कप्तानी करें.
सूत्रों की मानें तो अनुबंध विस्तार पर अंतिम फैसला अगले दो से तीन महीनों के भीतर लिया जा सकता है. मेसी भी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं.उन्होंने अब तक मियामी के लिए 48 मैचों में 42 गोल किए हैं और 21 गोलों में असिस्ट भी दिया है.