भारत अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर अनिश्चितता में क्यों है?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-02-2025
Why is India uncertain about its Champions Trophy squad?
Why is India uncertain about its Champions Trophy squad?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी. इससे पहले, प्रत्येक देश को 12 फरवरी तक अपनी अंतिम टीमों की घोषणा करनी होगी. इसका मतलब है कि अभी 3 दिन बाकी हैं. लेकिन भारत का सिरदर्द अभी भी जसप्रीत बुमराह है. यह तेज गेंदबाज अभी पूरी तरह फिट नहीं है. क्या वह चैम्पियंस ट्रॉफी में उपलब्ध होंगे?

देश में चल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर बुमराह को लेकर कड़ा फैसला ले सकते हैं. बुमराह अगर पूरी तरह स्वस्थ नहीं भी हैं तो भी वह मैदान पर कई गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. परिणामस्वरूप, उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जा सकता है.

अगर बुमराह को टीम में रखा भी जाता है तो वह सभी मैच नहीं खेल पाएंगे. बुमराह ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं और बाद में अगर वे नॉकआउट चरण में पहुंचते हैं तो भी खेल सकते हैं.  डॉक्टर उन पर नजर रखेंगे। उन्हें पूरी तरह फिट बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने बुमराह को लेकर गंभीर और अगरकर को सलाह दी है. उनके मुताबिक उन्हें सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे साल बुमराह की चोट पर नजर रखनी होगी. बुमराह को सभी मैचों में नहीं खिलाया जा सकता। हमें महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं.

बुमराह फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं. वहां उनका स्कैन और निरीक्षण पूरा हो गया है. सभी मेडिकल रिपोर्ट बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएंगी. बुमराह को बोर्ड की मेडिकल टीम से चर्चा और भविष्य की योजना के लिए कुछ और दिनों तक एनएससी में रहने को कहा गया है.