हैदराबाद. मोहम्मद सिराज के नए घर के जश्न में विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शामिल हुई. मोहम्मद सिराज का विराट कोहली से लगाव किसी से छुपा नहीं है. सिराज (मोहम्मद सिराज) और विराट कोहली की दोस्ती मैदान पर भी साफ नजर आती है.
मुहम्मद सिराज ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया है. वह अक्सर विराट कोहली को अपना आदर्श बताते हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें विराट कोहली मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली के अलावा आरसीबी की पूरी टीम सिराज के घर पहुंची. आरसीबी ने तस्वीरें शेयर करते हुए इसे बेहद ही मजेदार कैप्शन दिया है. जिसमें लिखा है कि ‘‘हैदराबादी बिरयानी का वक्त आ गया है.’’
Hyderabadi Biryani time! 🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 16, 2023
The boys took a pitstop at Miyan's beautiful new house last night! 🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/kEjtB1pQid
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और बाकी खिलाड़ी बधाई देने सिराज के नए घर पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को गले लगा रहे हैं और उन्हें नए घर की बधाई दे रहे हैं.
Virat Kohli, Faf Du Plessis and other RCB players visited Mohammad Siraj's new house. pic.twitter.com/saYYluyIGc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2023
आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी के संघर्ष की बात करें, तो उनके लिए सफलता का सफर आसान नहीं रहा है. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें सिराज ने अपने बचपन से सफलता तक के सफर और उन्हें किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इस बारे में बात की.
सिराज का बचपन गरीबी में बीता. मुहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाते थे, सिराज के शुरुआती दिनों में उनके पास अभ्यास करने के लिए जूते तक नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज यह गेंदबाज दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज है.