किंग्स्टन, 17 अप्रैल (भाषा)
जमैका की मशहूर एथलीट और तीन बार की ओलंपिक चैंपियन शेली-एन फ्रेजर-प्राइस ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया – लेकिन इस बार ओलंपिक ट्रैक पर नहीं, बल्कि अपने बेटे जियोन के स्कूल के स्पोर्ट्स डे में.
फ्रेजर-प्राइस ने बच्चों के अभिभावकों के लिए आयोजित 100 मीटर दौड़ में भाग लेकर शानदार जीत हासिल की. इस दिलचस्प लम्हे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें दौड़ शुरू होने से पहले वार्म-अप करते और ट्रैक पर सजगता से खड़ी होती देखा जा सकता है.
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस रेस में हिस्सा क्यों लिया, तो 38 वर्षीय धाविका मुस्कराते हुए बोलीं,"क्यों नहीं? मैं एक मां हूं. जब रेस में 'पैरेंट्स' लिखा था, तो मैं भी शामिल हुई। अभी तक उन्होंने मुझे बैन नहीं किया है, तो मैं मैदान में हूं!"
शेली-एन फ्रेजर-प्राइस ने 2008 और 2012 ओलंपिक में लगातार 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे और टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 4x100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वे 2025 सीज़न में ट्रैक पर वापसी करेंगी। ऐसे में उनका यह स्कूल स्पोर्ट्स डे में दौड़ना उनके प्रशंसकों के लिए एक और खास पल बन गया.