तीसरा टी20 : तिलक वर्मा के शतक के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रन का लक्ष्य

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-11-2024
Third T20: On the basis of Tilak Verma's century, India gave a target of 220 runs to South Africa
Third T20: On the basis of Tilak Verma's century, India gave a target of 220 runs to South Africa

 

सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार को तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा के धुआंधार अविजित शतक और अभिषेक शर्मा के आतिशी अर्द्धशतक के दम पर भारत ने 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

शून्य के स्कोर पर संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाए. यह उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक था.

दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 50 गेंदों में 107 रन की साझेदारी की.दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले सिमेलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. संजू सैमसन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अभिषेक और तिलक ने शानदार तरीके से मोर्चा संभाला और दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों ने मेजबान टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की..

पावरप्ले की समाप्ति पर भारत का स्कोर 70/1 था. पावरप्ले के बाद भी भारत के लिए बाउंड्री का सिलसिला जारी रहा. शर्मा ने महाराज को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाने के बाद सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर ने शर्मा को स्टंप आउट करके वापसी की.इसके बाद सूर्यकुमार यादव (01) ने सिमलेन की गेंद पर स्वीपर कवर पर कैच थमा दिया.

हार्दिक पांड्या (18) ने महाराज की सीधी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले तीन खूबसूरत चौके लगाए.संघर्ष कर रहे रिंकू सिंह (08) को सिमेलाने ने आउट कर दिया.रमनदीप सिंह (15) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर डेब्यू किया. दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने सिपामला की गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर से चौका लगाकर 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

रमनदीप अंतिम ओवर में पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए.अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 220 रनों की जरूरत है. सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.