टीम इंडिया बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-07-2024
Men in blue
Men in blue

 

ब्रिजटाउन (बारबाडोस). भारतीय टीम तूफान बेरिल के कारण टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद भी बारबाडोस में ही फंसी हुई है. टीम को सोमवार को यानी आज न्यूयॉर्क और फिर भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ है.

टीम का शेड्यूल पहले न्यूयॉर्क के लिए फ्लाइट, उसके बाद दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट और अंत में भारत के लिए वापसी शामिल थी. विश्व कप विजेता टीम, जिसे पहले सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से रवाना होना था, उसे बेरिल तूफान के कारण बदलाव करना पड़ा. यह श्रेणी 3 तूफान है जो अब एक अत्यंत खतरनाक श्रेणी 4 में तब्दील हो गया है.

हालांकि, वर्तमान में यह तय नहीं है कि टीम इंडिया कब उड़ान भरेगी. तूफान के कारण वहां के एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं. स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है.

बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन द्वीप, ग्रेनेडा और टोबैगो के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई थी. नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, सोमवार सुबह (स्थानीय समय) विंडवार्ड द्वीप पर पहुंचने पर बेरिल के बेहद खतरनाक तूफान बने रहने की संभावना है.

सोमवार तक बारबाडोस और विंडवार्ड द्वीप में 3 से 6 इंच बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र ने कहा है कि बेरिल के बेहद खतरनाक तूफान बने रहने की संभावना है क्योंकि इसका केंद्र विंडवार्ड द्वीप से होते हुए पूर्व कैरिबियन की ओर बढ़ रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :   आज से बदल जाएंगे तीन बड़े आपराधिक कानून, माॅब लिंचिंग किया तो होगी फांसी या उम्र कैद
ये भी पढ़ें :   एडवोकेट अफसर जहां: तेलंगाना में बाल एवं महिला अधिकारों की योद्धा
ये भी पढ़ें :   आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ  सैयद  अहमद खान को बचपन में नानी के घर जाना था पसंद