श्रेयस बने मार्च 2025 ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-04-2025
Shreyas becomes March 2025 ICC Men's Player of the Month, rewarded for stellar performance in Champions Trophy
Shreyas becomes March 2025 ICC Men's Player of the Month, rewarded for stellar performance in Champions Trophy

 

नई दिल्ली

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मार्च 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत लिया है.उन्होंने इस सम्मान की दौड़ में न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ा.

ICC की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने 243 रन बनाकर भारत के लिए उस महीने सबसे ज्यादा रन बनाए और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के मैच दुबई और पाकिस्तान में खेले गए थे.

इस जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरे महीने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है, क्योंकि फरवरी 2025 के लिए यह पुरस्कार शुभमन गिल को मिला था.श्रेयस अय्यर ने मिडल ऑर्डर में खेलते हुए बेहतरीन पारियां खेलीं और बीच के ओवरों में भारत की पारी को संभालते हुए कई महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं.उनके सटीक शॉट चयन और शांतचित्त बल्लेबाज़ी ने टीम को संकट से निकालते हुए जीत की राह दिखाई.

अवॉर्ड मिलने पर अय्यर ने कहा,“मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है.यह पहचान खासकर उस महीने में मिली है जब हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती – यह एक ऐसा पल है जिसे मैं ज़िंदगी भर याद रखूंगा.भारत के लिए बड़े मंच पर योगदान देना हर खिलाड़ी का सपना होता है.मैं अपने साथियों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं.”

30 वर्षीय अय्यर ने मार्च में खेले गए तीन मैचों में 57.33 की औसत और 77.47 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कई प्रभावशाली पारियाँ खेलीं.वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, और केवल रचिन रवींद्र से 20 रन पीछे रहे.श्रेयस अय्यर का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी दर्शाता है.