हैदराबाद
आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी। यह मुंबई की लगातार चौथी जीत है, जिससे टीम अंकतालिका में छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिये गए 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने मात्र 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
रोहित ने 46 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की लाजवाब पारी खेली। उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 40 रन (19 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) बनाकर लक्ष्य को और आसान बना दिया।
तीसरे ओवर में ही रोहित ने पैट कमिंस की गेंद पर एक छक्का और चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जयदेव उनादकट को भी कवर ड्राइव से छक्का जड़ा।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट पर 143 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही 4 विकेट महज 24 रन पर गिर गए।
हालांकि हेनरिक क्लासेन (71 रन, 44 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और अभिनव मनोहर (43 रन, 37 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। ईशान किशन (1 रन) ने वाइड बॉल पर विकेटकीपर के पास कैच होने की गलतफहमी में स्वेच्छा से पवेलियन लौटने का फैसला किया, जबकि गेंद उनके बल्ले से टकराई भी नहीं थी।
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। बोल्ट ने ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (8) को चलता किया, वहीं बुमराह ने क्लासेन को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। यह बुमराह का 300वां टी20 विकेट भी रहा।
हार्दिक पंड्या ने अनिकेत वर्मा को आउट कर सनराइजर्स की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ चार में चार जीत दर्ज की, बल्कि प्लेऑफ की रेस में भी मजबूती से वापसी की है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में निचले पायदान पर खिसक गया है और उसकी राह अब मुश्किल हो गई है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने फिर साबित किया कि जब उनकी बल्लेबाजी चलती है, तो किसी भी टीम को हराना आसान नहीं। अब देखना होगा कि प्लेऑफ की ओर बढ़ते इस सफर में उनकी लय बरकरार रहती है या नहीं।