मुंबई
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 मुंबई लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे मुंबई के अन्य स्टार खिलाड़ी भी इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
यह लीग 2018 और 2019 में सफलतापूर्वक आयोजित हुई थी, लेकिन उसके बाद कोरोना महामारी के चलते दो साल तक नहीं हो सकी। अब एक बार फिर इस लीग की वापसी हो रही है.
हालांकि रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे आईपीएल में अभी भी सक्रिय रूप से खेल रहे हैं.उनके अलावा मुंबई के कई नामी खिलाड़ी जैसे अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, और पृथ्वी साव भी मुंबई की शान हैं.टेस्ट क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल हालांकि अब मुंबई छोड़कर गोवा चले गए हैं.
एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, "हमने खिलाड़ियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे इसमें भाग लेंगे.इससे न सिर्फ मुंबई क्रिकेट को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और लीग को पहचान मिलेगी."एमसीए को इस लीग में खेलने के लिए 2800 से अधिक आवेदन मिले हैं, जो टूर्नामेंट की लोकप्रियता को दर्शाता है.