सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बने रिजवान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-10-2024
Rizwan became the fastest Pakistani wicketkeeper to score 2000 Test runs
Rizwan became the fastest Pakistani wicketkeeper to score 2000 Test runs

 

रावलपिंडी
 
मोहम्मद रिजवान पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बन गए हैं.रिजवान ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की.

उन्होंने 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो सरफराज से मात्र दो कम है, जिन्होंने 59 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. मौजूदा टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रहे 32 वर्षीय रिजवान इस मैच से पहले 2000 टेस्ट रन पूरे करने से 16 रन पीछे थे.
 
शोएब बशीर की गेंद पर कप्तान शान मसूद के आउट होने के बाद रिजवान को यह उपलब्धि हासिल करने का मौका मिला. उन्होंने पारी की शुरुआत में जैक लीच की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी आक्रामक नीयत जाहिर की, लेकिन वह लय बरकरार नहीं रख पाए और 46 गेंदों पर एक चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाने के बाद रेहान अहमद की गेंद पर आउट हो गए.
 
रिजवान का आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में आया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 171 और 51 रन बनाए थे. हालांकि, पिछले चार टेस्ट मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों सहित सस्ते में आउट हो गए.
 
पाकिस्तान ने लंच से पहले दूसरे सत्र में आगा सलमान (1) और आमिर जमाल (14) के दो और विकेट रेहान को गंवा दिए.इससे पहले साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर 9 विकेट लिए और इंग्लैंड को पहली पारी में 267 रन पर समेट दिया. साजिद ने 128 रन देकर छह विकेट चटकाए और सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा.