लखनऊ
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और फिर लोकेश राहुल और अभिषेक पोरेल की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली ने 160 रनों का लक्ष्य महज 17.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मुकेश कुमार बने मैच के हीरो
मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनकी बदौलत एलएसजी की टीम, एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी के बावजूद, 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.
राहुल ने रचा इतिहास
लोकेश राहुल ने 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 130 पारियों में पूरा किया, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर (135 पारियां) को पीछे छोड़ दिया.
पोरेल और अक्षर का दम
अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की अहम पारी खेली, जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था. राहुल और पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, जबकि राहुल और अक्षर ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े.
एलएसजी की धीमी बल्लेबाजी बनी हार की वजह
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम की धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए भारी पड़ी. मारक्रम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 60 गेंदों में 87 रन जोड़े। मारक्रम ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए जबकि मार्श ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए. अंतिम ओवरों में आयुष बडोनी ने 21 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाए लेकिन टीम 160 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.
दिल्ली की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को करुण नायर और पोरेल ने अच्छी शुरुआत दी. नायर ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए और मारक्रम को छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.
राहुल-पोरेल की साझेदारी ने जीता दिल
इसके बाद राहुल और पोरेल ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। दोनों ने स्पिनरों की सधी हुई गेंदबाजी के बावजूद रनगति बनाए रखी। पोरेल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. बिश्नोई के एक ओवर में राहुल और पोरेल ने एक-एक छक्का जड़कर दबाव कम किया.
मुकेश ने पलटा खेल
एलएसजी की बल्लेबाजी के दौरान मुकेश कुमार ने अपने स्पेल में मार्श, अब्दुल समद, बडोनी और पंत जैसे अहम विकेट लेकर दिल्ली की जीत की नींव रखी.. उन्होंने बडोनी को आखिरी ओवर में तीन लगातार चौकों के बाद बोल्ड किया, वहीं पंत बिना खाता खोले बोल्ड हो गए.
कप्तान पंत की रणनीति पर सवाल
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का खुद से पहले डेविड मिलर और बडोनी को बल्लेबाजी के लिए भेजना विशेषज्ञों के लिए चर्चा का विषय रहा. हालांकि इसका लाभ नहीं मिला क्योंकि मिलर ने 15 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही बनाए.
दिल्ली की यह जीत आईपीएल अंकतालिका में टीम की स्थिति मजबूत करने में मददगार साबित होगी. वहीं, एलएसजी को अब अपनी रणनीति में बदलाव लाने की ज़रूरत है, खासकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी को लेकर.
मुख्य आंकड़े:
मुकेश कुमार: 4 ओवर, 33 रन, 4 विकेट
लोकेश राहुल: नाबाद 57 (42 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के)
अभिषेक पोरेल: 51 रन (36 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का)
अक्षर पटेल: नाबाद 34 रन (20 गेंद, 4 छक्के, 1 चौका)
एलएसजी: 159/6 (20 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स: 160/2 (17.5 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स की यह जीत जहां आत्मविश्वास बढ़ाएगी, वहीं एलएसजी के लिए यह हार आत्ममंथन का विषय है.