नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ओलंपिक के भारतीय खिलाड़ियों से बोले, '140 करोड़ दिल आपके लिए धड़क रहे हैं'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-07-2024
Navy Chief Dinesh Tripathi told the Indian players of the Olympics, '140 crore hearts are beating for you'
Navy Chief Dinesh Tripathi told the Indian players of the Olympics, '140 crore hearts are beating for you'

 

नई दिल्ली. अद्भुत और अविस्मरणीय ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है. खेलों के इस महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ओलंपिक 2024 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय नौसेना के खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल बातचीत की.

सीन नदी की लहरों पर कश्तियों पर सवार परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लेते कई देशों के खिलाड़ी और किनारे पर हौसला अफजाई करते फैंस, लेजर लाइट शो, मनमोहक प्रस्तुतियों और हल्की-हल्की बारिश ने इन दृश्यों में चार चांद लगा दिया. ये तमाम नजारे मनमोहक थे.

वहीं, इस बीच मेडल के लिए भारतीय दल का सफर शुरू होने से पहले एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नौसेना के खिलाड़ी, जो पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं, उनसे बातचीत की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पोकपर्सननेवी अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की लगन, प्रेरणा और दृढ़ संकल्प की सराहना ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. आप सभी कड़ी मेहनत करें, निष्पक्ष खेलें और दिल से खेलें क्योंकि 140 करोड़ दिल आपके लिए धड़क रहे हैं."

नौसेना प्रमुख ने खिलाड़ियों से कहा," आप सभी को अपने खेल पर फोकस रखना है और अपना बेस्ट देना है. नौसेना और पूरा देश आपके साथ है. निष्पक्ष खेलें और दिल से खेलें."

भारतीय नौसेना से पेरिस ओलंपिक 2024 में 9 नेवी खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

मोहम्मद अनस याहिया, सीपीओ और मोहम्मद अजमल, पीओ, 4X400 मीटर रिले.

तजिंदर पाल सिंह तूर, सीपीओ, शॉट पुट.

रीतिका, सीपीओ, रेसलिंग.

जुगराज सिंह, सीपीओ, हॉकी.

विकास सिंह, पीओ, परमजीत सिंह बिष्ट, और अक्षदीप, 20 किमी रेस वॉकिंग

सूरज पंवार, पीओ, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले.  

 

ये भी पढ़ें :   ऐतिहासिक सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य उद्घाटन: पीवी सिंधु और शरत कमल ने किया भारत का नेतृत्व

ये भी पढ़ें :   IICC चुनाव : सलमान खुर्शीद मुख्यधारा की राजनीति में क्यों नहीं हैं?
ये भी पढ़ें :   डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रमुख स्वामीजी: आध्यात्मिकता और विज्ञान का अनोखा संगम
ये भी पढ़ें :   एपीजे अब्दुल कलाम: रोजा, नमाज और विज्ञान का अनूठा मेल
ये भी पढ़ें :   कैसे डॉ. कलाम ने मुस्लिम युवाओं को शिक्षा और यूपीएससी की राह दिखाई