मोहम्मद अली वारिस, जिसके ‌रग-रग में बसा है कराटे का हुनर

Story by  जयनारायण प्रसाद | Published by  [email protected] | Date 30-08-2024
Mohammed Ali Waris: The one who has the skill of Karate in his blood
Mohammed Ali Waris: The one who has the skill of Karate in his blood

 

जयनारायण प्रसाद/ कोलकाता

जहां रहेगा,‌‌ वहीं ‌रौशनी‌ लुटाएगा

किसी चराग़ का अपना मकां‌ नहीं होता

किसी शायर की ये लाइनें कोलकाता के ‌प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी मोहम्मद अली वारिस पर पूरी तरह फीट बैठती हैं.मोहम्मद अली वारिस अभी महज़ 12साल का किशोर है,‌ लेकिन बचपन से ही घर और मोहल्ले में अपने हुनर और प्रतिभा की रौशनी बिखेर रहा है.

ali coach

अपने कराटे कोच एम ए अली से ट्रेनिंग लेता कोलकाते का मोहम्मद अली वारिस

थाइलैंड में हुए इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लगातार तीन बार गोल्ड मेडल जीत कर हिंदुस्तान का नाम रौशन करने वाला मोहम्मद अली वारिस का टैलेंट अब सरहद पार पहुंच चुका है.खुशी की बात यह है कि इस नवंबर, 2024 में बैंकाक में होने वाले इंटरनेशनल कराटे के 'छठवें वर्ल्ड मीट' के लिए भी भारतीय टीम में मोहम्मद अली वारिस का चयन हो चुका है.

बैंकाक में यह वर्ल्ड मीट 28नवंबर, 2024से शुरू होगा.इसके लिए कोलकाता के मौलाली स्थित रामलीला पार्क मैदान में वह सुबह और शाम कराटे की बारीकियां सीख रहा है.

ali waris

इंडोनेशिया सातवें वर्ल्ड मीट में भी खेलेगाअली वारिस

कड़ी मेहनत करने और रोज़ाना स्पेशल ट्रेनिंग लेने वाला 'गोल्ड ब्वाय' मोहम्मद अली वारिस के कोच एम ए अली बताते हैं,'वह वर्ष 2025में इंडोनेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के सातवें वर्ल्ड मीट में भी हिस्सेदारी करेगा.

इसके लिए मोहम्मद अली वारिस रोज़ स्पेशल ट्रेनिंग ले रहा है.' वह आगे कहते हैं - 'उसका एक मात्र लक्ष्य है इंडोनेशिया से भी गोल्ड मेडल लेकर हिंदुस्तान आना.'वह अपनी बात को खत्म करते हुए कहते हैं - 'मोहम्मद अली वारिस के लिए यह कोई अचरज़ नहीं है। वह अपने इरादे में ठोस और पक्का है.'

waris ali

12 वर्षीय मोहम्मद अली वारिस अपने हुनर के दम पर इंडोनेशिया के राजा हिज मैजेस्टी सेनी विजाया नताकुसुम से ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुका है.कहते हैं कि वर्ष 2023 में इंडोनेशिया में हुए कराटे वर्ल्ड मीट में मोहम्मद अली वारिस का कराटे देखकर राजा हतप्रभ रह गए थे.इस इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में भी मोहम्मद अली वारिस की झोली में स्वर्ण पदक आया था.

छठवीं क्लास का स्टुडेंट मोहम्मद अली वारिस

कराटे के अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में लगातार स्वर्ण पदक जीतने वाला किशोर वय का मोहम्मद अली वारिस अभी छठवीं क्लास का स्टुडेंट है और कोलकाता के सेंट आगस्टिन डे स्कूल में पढ़ता है। मोहम्मद अली वारिस पढ़ने में भी तेज़ है और क्लास में उसका रिजल्ट भी ठीक-ठाक रहता है.

कोच एम ए अली कहते हैं - 'वह अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देता और कराटे पर भी.' वह आगे बताते हैं - 'मोहम्मद अली वारिस अपने लक्ष्य का पक्का है.'

waris ali

इंडोनेशिया के राजा से सर्टिफिकेट हासिल करता कोलकाता का मोहम्मद अली वारिस


बड़ा होकर आईपीएस बनना चाहता है मोहम्मद अली वारिस

कराटे ब्वॉय मोहम्मद अली वारिस बड़ा होकर आईपीएस अफसर बनना चाहता है. वह कहता है - 'बड़ा होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहता हूं.' वह आगे जोड़ता है - 'देश के लिए गोल्ड मेडल भी लाता रहूंगा और अच्छी पढ़ाई कर आईपीएस अफसर भी बनूंगा. फिलहाल मेरा लक्ष्य तो यही है.'

मोहम्मद अली वारिस के अब्बा शॉप में करते हैं नौकरी

कोलकाता के भीड़ भरे न्यू मार्केट इलाके में गोल्डन ब्वॉय मोहम्मद अली वारिस के अब्बा शाहजहां वारिस एक शॉप में नौकरी करते हैं.कोलकाता में मौलाली इलाके के वार्ड नंबर 62 के बाशिंदा शाहजहां वारिस कहते हैं,'छोटी उम्र से ही कराटे का वह दीवाना है.

दिन-रात  मेहनत कर रहा है.कराटे के प्रति उसकी लगन देखकर मैं भी पीछे हटने वाला नहीं हूं.बड़ा होकर मोहम्मद अली वारिस कुछ ना कुछ तो बनेगा ही.'