मोहम्मद हारिस बोले ‘ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने की अनुमति नहीं’, बासित अली ने की आलोचना

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-10-2024
Mohammad Haris
Mohammad Haris

 

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ओमान में पुरुषों के टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के दौरान खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने की अनुमति नहीं देने के बारे में पाकिस्तान शाहीन के कप्तान मोहम्मद हारिस की विवादास्पद टिप्पणी की आलोचना की.

इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हारिस ने खुलासा किया कि ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करना मना है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हारिस ने कहा, ‘‘आपको एक बात बताऊं. पहली दफा होगा के इस ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर पाबंदी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें सिर्फ भारत के बारे में नहीं सोचना है. हमें दूसरी टीमों के बारे में भी सोचना है. मैं पाकिस्तान की सीनियर टीम में रहा हूँ और पिछले विश्व कप में भी खेला हूँ. इससे इतना दबाव बनता है कि मानसिक रूप से आप भारत के बारे में ही सोचते रहते हैं. हमें दूसरी टीमों का भी सामना करना है.’’

हारिस की टिप्पणियों पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं और ज्यादातर, सुर्खियां बनने के बाद उनकी टिप्पणियों की आलोचना की गई. हारिस की टिप्पणियां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को पसंद नहीं आईं.

बासित ने दावा किया कि हारिस को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि क्या बोलना है और क्या नहीं. बासित ने अपने यूट्यूब चौनल पर कहा, ‘‘उसे कोई अंदाजा नहीं है कि क्या बोलना है और क्या नहीं. अगर कोई सोचता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ये निर्देश दिए हैं, तो यह गलत है.’’

आगामी टूर्नामेंट में शनिवार को अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर भारत ए और पाकिस्तान ए आमने-सामने होंगे.

भारत ए टीम -  तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.

पाकिस्तान ए टीम - मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान आर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.