आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके ही घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार 93 रनों की पारी खेली और साथ ही विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने तूफानी शुरुआत की। टीम ने महज 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 53 रन जोड़ लिए थे. लेकिन फिल साल्ट और विराट कोहली के बीच हुई गलतफहमी ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। साल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इसके बाद पारी बिखरती चली गई. कोहली (22), लिविंगस्टोन (4), पडिक्कल (1) और जितेश शर्मा (3) जैसे बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. कप्तान रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए. आखिरी ओवरों में टिम डेविड (20 गेंदों में 37 रन) की तेज पारी से टीम ने किसी तरह 7 विकेट पर 163 रन बनाए.
हालांकि विराट कोहली ने मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की. वे आईपीएल इतिहास में 1,000 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अब तक 257 मैचों में 721 चौके और 279 छक्के लगाए हैं। लेकिन इस ऐतिहासिक पारी को जीत में बदलने में वे नाकाम रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 30 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए — फाफ डु प्लेसिस (2), जैक फ्रेजर-मैकगर्क (7), और अभिषेक पोरेल (7) जल्दी आउट हो गए। बीच में अक्षर पटेल भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
लेकिन इसके बाद बेंगलुरु के बेटे और अब दिल्ली के स्टार केएल राहुल ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ करारी चोट की. उन्होंने 53 गेंदों पर 93 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
उनका साथ दिया दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने, जिन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 111 रनों की साझेदारी की और दिल्ली को 13 गेंद शेष रहते शानदार जीत दिलाई.
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अब तक अपराजित है. टीम ने चार में चार मुकाबले जीते हैं और अब अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.