बेंगलुरु. पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक सईद किरमानी ने अपने 75वें जन्मदिन पर अपनी आत्मकथा 'स्टंप्ड' को रिलीज किया. इस अवसर पर 1983 में वर्ल्ड कप की टीम में किरमानी के कप्तान रहे कपिल देव भी खास तौर पर बेंगलुरु पहुंचे.
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार , इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वी वी एस लक्ष्मण, इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चन्द्रशेखर, बृजेश पटेल जैसे लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की .
कपिल देव ने किरमानी के साथ हुई उनकी पहली मुलाकात से लेकर क्रिकेट के सफर से जुड़ी कई बातों को शेयर किया, साथ ही ये भी बताया कि कैसे उनके समय और आज के क्रिकेट में अंतर आ गया है.
इस अवसर पर डी के शिवकुमार ने कहा कि आज जब वो इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है तो वो यहां बतौर उप मुख्यमंत्री नहीं बल्कि किरमानी के प्रशंसक के रूप में शामिल हुये हैं. बुक रिलीज के इस मौके पर किरमानी ने 75वें जन्मदिन का केक भी काटा और साथ ही किताब पर लोगों को ऑटोग्राफ भी दिये.
किरमानी के क्रिकेट से रिटायर होने के बाद , बैंक से रिटायर होने के बाद सबसे पहले सुनील गावस्कर ने, फिर संदीप पाटिल ने और कुछ दिन पहले मोहिंदर अमरनाथ ने किताब लिखी. उन्होंने कहा,''मेरे घर वाले चाहते थे कि मैं भी लिखूं कि क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, बहुत सी बातें है . 4 साल पहले इस किताब के ऑथर मिले और अब किताब सामने है. आज की जेनरेशन इस किताब से ये जानेगी कि कैसे हमारे पास सुविधा नहीं थी, कोच नहीं थे, सपोर्टिंग स्टाफ नहीं था, फिर भी हम खेल रहे थे. तो वो आश्चर्य से भर जाएंगे.