जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने डोडा में 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए, 5 लाख रुपए का इनाम घोषित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-07-2024
 Police released sketches of 3 terrorists in Doda
Police released sketches of 3 terrorists in Doda

 

जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को डोडा जिले में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी है.

पुलिस के अनुसार, तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं. इन आंतकवादियों की मौजूदगी डोडा और देसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादी देसा के उरार बागी इलाके में हाल में हुई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.

बयान के अनुसार, "जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले के लोगों से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है."

आतंकवादियों की सूचना देने के लिए पुलिस अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों की सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :   ऐतिहासिक सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य उद्घाटन: पीवी सिंधु और शरत कमल ने किया भारत का नेतृत्व

ये भी पढ़ें :   IICC चुनाव : सलमान खुर्शीद मुख्यधारा की राजनीति में क्यों नहीं हैं?
ये भी पढ़ें :   डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रमुख स्वामीजी: आध्यात्मिकता और विज्ञान का अनोखा संगम
ये भी पढ़ें :   एपीजे अब्दुल कलाम: रोजा, नमाज और विज्ञान का अनूठा मेल
ये भी पढ़ें :   कैसे डॉ. कलाम ने मुस्लिम युवाओं को शिक्षा और यूपीएससी की राह दिखाई