जाबिर अंसारी से कराटे में देशज पसमांदा समाज का नाम रोशन करने की उम्मीद

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-06-2023
जाबिर अंसारी से कराटे में देशज पसमांदा समाज का नाम रोशन करने की उम्मीद
जाबिर अंसारी से कराटे में देशज पसमांदा समाज का नाम रोशन करने की उम्मीद

 

आवाज द वाॅयस / पटना

गरीब साधारण व पसमांदा समाज से आने वाले कराटे खिलाड़ी जाबिर अंसारी से देश और देशज समाज को बहुत उम्मीदें हैं. 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 को चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 19 से 20 जून को दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण के बैनर तले भारत के विगत दो वर्षों से पदक विजेता खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया. 
 
ट्रायल में टॉप 4 खिलाड़ी को भारतीय कराटे टीम के संभावित खिलाड़ियों के लिए चयनित किया , जिनको भारत सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण के अंदर प्रशिक्षण देंगी और उनमें से किसी एक को भारतीय टीम के लिए चयन किया जाएगा. 
 
बिहार के जाबीर अंसारी 75 किलो वर्ग में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए.जाबिर ने बताया कि  2022-2023  के अंतर विश्विद्यालय खेलों में पदक जीतने के उपलब्धि पर परीक्षण के लिए बुलाया गया.
 
जाबिर ने बताया कि ये दूसरा मौका मिला है. इससे पहले भी 2018 के एशियाई खेलों के परीक्षण शिविर में चयनित हुए थे, पर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. जाबिर ने बताया कि इस बार पूरी उम्मीद है कि भारतीय दल का हिस्सा बन कर देश के लिए पदक जीतेंगे. 
 
जाबिर बिहार के जमुई जिला के झाझा के गांव  तुम्बापहाड़ ,के रहने वाले हैं. वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के छात्र हैं.जाबिर ने बताया कि यह उनके कराटे जिंदगी का सबसे बेहतरीन मौका है. जाबिर पिछले 8 वर्षों से लगातार कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं. वह इस वर्ष विश्विद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे देश में बिहार के साथ पटना विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर चुके हैं.