IPL 2025 : वेंकटेश अय्यर की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-04-2025
IPL 2025 : Venkatesh Iyer helps KKR beat SRH by 80 runs
IPL 2025 : Venkatesh Iyer helps KKR beat SRH by 80 runs

 

कोलकाता

वेंकटेश अय्यर की तेज-तर्रार 60 रनों की पारी के बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर किया. इसके बाद, 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 2.1 ओवर में नौ रन के अंदर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए.

इसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (33) ने बनाए. उनके अलावा कमिंडू मेंडिस 27 (20 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी 19 (15 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस 14 (15 गेंद) ही डबल डिजिट में स्कोर कर पाए.

केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए. आंद्रे रसेल को दो तथा सुनील नारायण और हर्षित राणा को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और सुनील नारायण (7) के रूप में अपने शुरुआती दो विकेट मात्र 16 रनों पर ही गंवा दिए थे.

हालांकि, इसके बाद क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 (27 गेंद) और अंगकृष रघुवंशी 50 (32 गेंद) ने तेज-तर्रार पारी खेली.

पांचवे नंबर पर आए वेंकटेश अय्यर ने 60 (29 गेंद) ने टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रिंकू सिंह ने भी अंत में नाबाद 32 रनों (17 गेंद) की महत्वपूर्ण पारी खेली. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और एसआरएच को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया.

एसआरएच की तरफ से मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जिशान अंसारी, हर्षल पटेल और कमिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली.
एससीएच/एकेजे