आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के दम पर आरसीबी को पांच विकेट से हराया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
IPL 2025: Punjab Kings beat RCB by five wickets thanks to bowlers
IPL 2025: Punjab Kings beat RCB by five wickets thanks to bowlers

 

बेंगलुरु

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को एक रोमांचक और बारिश से प्रभावित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच विकेट से शिकस्त दी. मैच सिर्फ 14 ओवर का था और इसमें पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को नौ विकेट पर सिर्फ 95 रन पर रोक दिया. इसके जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, वहीं आरसीबी आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

गेंदबाजों का जलवा

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का फैसला सही साबित हुआ. अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट को एक विकेट मिला. चहल और यानसेन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर में क्रमशः 11 और 10 रन ही दिए.

टिम डेविड ने आरसीबी के लिए सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

कप्तान रजत पाटीदार (23) ही डेविड के अलावा दहाई का आंकड़ा पार कर सके. विराट कोहली, लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या और अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे.

पंजाब की संयमित बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह (13) और प्रियांश आर्य (16) जल्दी आउट हो गए. कप्तान अय्यर (7) और इंग्लिस (14) भी सस्ते में लौट गए. लेकिन नेहल वढेरा ने दबाव में बेहतरीन पारी खेलते हुए 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे.

वढेरा ने पहले सुयश शर्मा की गेंदों पर शानदार चौका और छक्का लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया, फिर भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ भी आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने अंत में टीम को जीत दिलाकर पारी का शानदार अंत किया.

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए.

कप्तान अय्यर की प्रतिक्रिया

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालकर शानदार प्रदर्शन किया. हमें पिच के व्यवहार के बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई."

उन्होंने नेहल वढेरा की तारीफ करते हुए कहा, "नेहल ने दबाव में जिस तरह की पारी खेली, वो काबिले-तारीफ है। उनके जैसा बल्लेबाज टीम में होना हमारे लिए फायदेमंद है."

इस जीत से पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कदम बढ़ाए हैं, जबकि आरसीबी को अब अगली जीत की तलाश रहेगी.