बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से शिकस्त देकर अपने घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
इस जीत के नायक रहे जोश हेज़लवुड, जिन्होंने आखिरी ओवरों में घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि बल्लेबाज़ी में विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने शानदार अर्धशतक जड़े.
जहां एक समय राजस्थान की टीम जीत के बेहद करीब दिख रही थी, वहीं हेज़लवुड ने 19वें ओवर में महज 1 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। इस ओवर में ध्रुव जुरेल (47 रन) और जोफ्रा आर्चर का विकेट निकालकर उन्होंने आरसीबी को जीत की पटरी पर ला खड़ा किया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही, जिसमें कोहली और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद कोहली और पडीक्कल ने 51 गेंदों पर 95 रन की तेज़ साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर धकेला.
विराट कोहली: 42 गेंदों में 70 रन (8 चौके, 2 छक्के)
देवदत्त पडीक्कल: 27 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 3 छक्के)
यह कोहली का आईपीएल में 60वां अर्धशतक और इस सीज़न का पांचवां अर्धशतक रहा.
राजस्थान रॉयल्स ने तेज़ शुरुआत की और पावरप्ले में 72 रन बना डाले। 9वें ओवर में उनका स्कोर 2 विकेट पर 110 रन था और लग रहा था कि टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी। पर हेज़लवुड ने 17वें और 19वें ओवर में बिना कोई गलती किए गेम को पलट दिया.
अंतिम दो ओवर में राजस्थान को 18 रन की ज़रूरत थी, लेकिन हेज़लवुड ने मैच को वहीं खत्म कर दिया.
ध्रुव जुरेल की 24 गेंदों पर 47 रन की विस्फोटक पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. 18वें ओवर में उन्होंने शुभम दुबे के साथ मिलकर भुवनेश्वर कुमार पर 22 रन ठोके, लेकिन अगले ही ओवर में हेज़लवुड ने जुरेल को आउट कर मुकाबला RCB के पक्ष में कर दिया.
राजस्थान की फील्डिंग इस मुकाबले में निराशाजनक रही। रियान पराग ने सॉल्ट का आसान कैच छोड़ा, तो नीतिश राणा ने भी पडीक्कल का कैच पहली बार में पकड़ नहीं पाए। इन मौकों ने RCB को अतिरिक्त रन देने का मौका दिया.
RCB के अब 12 अंक हैं और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक .
वहीं, राजस्थान रॉयल्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है.