चेन्नई
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की करिश्माई गेंदबाजी और बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा.
यह मुकाबला अंक तालिका की दो सबसे निचली टीमों के बीच था, लेकिन परिणाम ने हैदराबाद की संभावनाओं को नया जीवन दे दिया. सनराइजर्स की यह चेन्नई की धरती पर सुपरकिंग्स के खिलाफ पहली जीत है, जबकि सुपरकिंग्स को इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी.
हर्षल की धारदार गेंदबाजी, सुपरकिंग्स 154 पर ढेर
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कप्तान पैट कमिंस (2/21), हर्षल पटेल (4/28) और जयदेव उनादकट (2/21) की अगुवाई में सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी को नियमित अंतराल पर झटके दिए. नतीजतन, चेन्नई की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई.
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए, जिन्होंने 25 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 42 रन बनाए. उनके अलावा आयुष म्हात्रे (30), दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही थोड़ी लड़ाई दिखा सके.
155 रन के लक्ष्य को मेंडिस और नितीश ने किया आसान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरी ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (0) आउट हो गए. लेकिन इसके बाद इशान किशन (44) ने पारी को संभाला। उन्होंने 34 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
इशान के आउट होने के बाद पारी कुछ समय के लिए लड़खड़ाई, लेकिन कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) ने छठे विकेट के लिए 49 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी.
मैच का अहम मोड़
जब सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवर में 41 रन की जरूरत थी, तब मेंडिस और नितीश ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की. नितीश ने मथीसा पथिराना पर दो चौके जड़कर रन रेट को काबू में किया और टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.
सुपरकिंग्स की पारी का संक्षिप्त हाल
मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद (0) आउट हुए। आयुष ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और ब्रेविस ने अपने अंदाज में छक्के उड़ाए. लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने टीम की लय तोड़ दी.
ब्रेविस ने 12वें ओवर में मेंडिस पर तीन छक्के लगाकर टीम का स्कोर 100 पार कराया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. इसके बाद हर्षल पटेल ने आखिरी ओवरों में धोनी, नूर अहमद और अंशुल कंबोज जैसे अहम विकेट चटकाकर चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
प्लेऑफ की तस्वीर
इस जीत के साथ सनराइजर्स ने नौ मैचों में छह अंकों के साथ आठवां स्थान बरकरार रखा और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा। वहीं, चेन्नई की टीम आठ मैचों में केवल चार अंकों के साथ अंतिम स्थान पर पहुंच गई और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अब लगभग समाप्त हो गई है.
संक्षेप स्कोर:
चेन्नई सुपरकिंग्स: 154 रन (ब्रेविस 42, म्हात्रे 30; हर्षल 4/28, कमिंस 2/21)
सनराइजर्स हैदराबाद: 155/5 (इशान 44, मेंडिस नाबाद 32; अंशुल, नूर 1-1 विकेट)
परिणाम: सनराइजर्स हैदराबाद पांच विकेट से विजयी.