आईपीएल 2025 : पूरन और मार्श की विस्फोटक पारी ने लखनऊ को दिलाई जीत, हैदराबाद पांच विकेट से हारा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-03-2025
IPL 2025: Explosive innings of Pooran and Marsh gave Lucknow victory, Hyderabad lost by five wickets
IPL 2025: Explosive innings of Pooran and Marsh gave Lucknow victory, Hyderabad lost by five wickets

 


हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सातवें मुकाबले में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/9 का स्कोर बनाने के बावजूद हैदराबाद 23 गेंद शेष रहते मैच हार गई.

इसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ लखनऊ ने 18वें सीजन में अपना खाता खोला. इससे पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था.

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे ही ओवर में शुरुआती झटका लगा जब एडेन मार्क्रम एक रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.

लेकिन मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को आसान जीत दिला दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की.

पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोक दिए, जबकि मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों ने लखनऊ को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी.

ऋषभ पंत 15 और आयुष बदोनी छह रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 22 रन पर नाबाद रहे.हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट लिए। शमी, एडम जुम्पा और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले, सनराइजर्स की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. टीम को तीसरे ओवर में ही लगातार दो झटके लगे जब शार्दुल ठाकुर ने पहले अभिषेक शर्मा (6) और फिर ईशान किशन (0) को पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी की।.हालांकि, ट्रेविस हेड अर्धशतक से चूक गए और 28 गेंदों में 47 रन बनाकर प्रिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए.

नीतीश रेड्डी (32) को रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया, जबकि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में 26 रन जोड़े. झांसी के अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 36 रन ठोके.

अभिनव मनोहर (2) और मोहम्मद शमी (1) कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 18 रन बनाए. अंत में सिमरजीत सिंह तीन और हर्षल पटेल 12 रन पर नाबाद रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहे.