जयपुर
तेज गेंदबाज आवेश खान की बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज़ी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 74 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की बदौलत जीत के करीब पहुंची, लेकिन आखिरी ओवरों में आवेश (3 विकेट, 37 रन) की धारदार गेंदबाज़ी के सामने 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी.
रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों में चार छक्के और पांच चौकों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने वैभव सूर्यवंशी (34 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और कप्तान रियान पराग (39 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. लेकिन 18वें ओवर में आवेश खान ने एक ही ओवर में जायसवाल और पराग दोनों को आउट कर मुकाबले का रुख पलट दिया.
आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए सिर्फ 6 रन दिए और शिमरोन हेटमायर को आउट कर जीत सुनिश्चित की.
लखनऊ की ओर से एडेन मारक्रम (66 रन, 45 गेंद) और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने संदीप शर्मा पर चार छक्के जड़कर 27 रन बटोरे और स्कोर को 180 तक पहुंचाया.
राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए और गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी की, लेकिन समद का आखिरी ओवर में तूफान भारी पड़ा.
आईपीएल में नया सितारा: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारकर सबको चौंका दिया. उन्होंने शारदुल ठाकुर और आवेश खान पर छक्के जड़े और अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई. सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने आरसीबी के प्रयास रे बरमन का रिकॉर्ड तोड़ा.
राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी। हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज़ पर थे, लेकिन पिछले मैच की तरह इस बार भी दोनों आखिरी ओवर में रन नहीं बना सके। हेटमायर आवेश की गेंद पर शारदुल को कैच दे बैठे और मुकाबला लखनऊ की झोली में चला गया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: 180/5 (मारक्रम 66, बडोनी 50, समद 30*; हसरंगा 2/31)
राजस्थान रॉयल्स: 178/5 (जायसवाल 74, पराग 39; आवेश 3/37)
परिणाम: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2 रन से जीत दर्ज की.
प्लेयर ऑफ द मैच: आवेश खान
चमकदार शुरुआत के बाद हार से दो-चार हुई राजस्थान की टीम को अब अगले मुकाबले में रणनीति पर फिर से काम करना होगा, वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस जीत से अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है.अगर चाहो तो इस मैच की झलकियों या आगे के शेड्यूल पर भी बात कर सकते हैं.