मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बारे में दिलचस्प बातें, जन्मदिन पर फैंस भर-भर कर दे रहें है बधाई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
Interesting things about Master Blaster Sachin Tendulkar, fans are congratulating him on his birthday
Interesting things about Master Blaster Sachin Tendulkar, fans are congratulating him on his birthday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
Happy Birthday Sachin Tendulkar: अगर क्रिकेट एक धर्म माना जाता है, तो उसके भगवान हैं सचिन तेंदुलकर. ये लाइन हर भारतीय ने सुनी जरूर होगी है और शायद दिल से मानी भी है. आज 24 अप्रैल (गुरुवार) के दिन क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं.
 
मैदान पर उनकी मौजूदगी जितनी शांत दिखती थी, उतना ही तूफानी होता है उनका खेल और असर वो गेंदबाजों के छक्के छोड़ाने में कामयाब भी रहे. क्रिकेट फैंस के लिए सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक भाव हैं, एक प्रेरणा हैं और एक ऐसी आवाज हैं, जो हर बार अपने बल्ले से दुनिया भर में अपने खेल का जादू चलाती थी. तो देश गर्व से गूंज उठता था.
 
सचिन तेंदुलकर का नाम आते ही स्टेडियम में आज भी तालियों की गूंज उठता है. 24 साल तक उन्होंने जिस नजाकत से खेला, वो आज भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज है. इस खास मौके पर आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर से जुड़ी ऐसी बातें, जो बहुत कम ही लोग जानते हैं....

बहुत कम लोगों को पता है कि उनका नाम मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने सुनील गावस्कर द्वारा दिए गए पैड्स पहने थे. एक बार उन्होंने एक प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी.

साल 2010 के IPL सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 618 रन ठोक डाले थे और उस साल टूर्नामेंट के सबसे बड़े रन स्कोरर बने थे. सिर्फ 19 साल की उम्र में वे काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बने थे. शेन वॉर्न ने खुद कबूला था कि उन्हें सचिन के बल्ले के सपने आते थे.

सचिन पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने ODI में 10,000 रन पूरे किए. सचिन वो पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला. 2014 में उन्हें ये सम्मान दिया गया था. भारतीय वायुसेना ने उन्हें Group Captain की उपाधि दी, वो भी बिना एविएशन बैकग्राउंड के. दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक वार्ड का नाम भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है.
 
 
 

‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ की बाढ़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह आज सिर्फ एक ही नाम ट्रेंड कर रहा है, सचिन तेंदुलकर... उनके पुराने फैन्स से लेकर नए जमाने के क्रिकेटर्स तक, हर कोई अपने अंदाज में सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. कोई वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई पुरानी यादें ताजा कर रहा है.