भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने जीता खो खो विश्व कप, पीएम मोदी ने दी बधाई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-01-2025
Indian women and men teams won Kho-Kho World Cup, PM Modi congratulated
Indian women and men teams won Kho-Kho World Cup, PM Modi congratulated

 

नई दिल्ली

भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने  पहले खो खो विश्व कप 2025 के खिताब जीत लिए. दोनों टीमों की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है.

खो खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है. उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी."

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है."इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है.

उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी."उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया पहले खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है.

टीम इंडिया ने फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराया. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था.कप्तान प्रतीक वाईकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ खेले गए फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की.

भारतीय महिला टीम ने भी खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को मात दी थी. महिला टीम ने 78-40 से नेपाल को हराया.