भारत ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 56 खिलाड़ियों की टीम भेजी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-04-2025
India sends a team of 56 players for the Asian Under-15 and Under-17 Boxing Championships
India sends a team of 56 players for the Asian Under-15 and Under-17 Boxing Championships

 

नई दिल्ली

भारत ने जोर्डन की राजधानी अम्मान में होने वाली एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 56 सदस्यीय दल भेजा है. यह टूर्नामेंट एशियाई मुक्केबाजी महासंघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसे एशियाई ओलंपिक परिषद तथा नवगठित ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग’ का समर्थन प्राप्त है.

अंडर-17 वर्ग में भारत की ओर से साहिल दुहान और देवांश जैसे मुक्केबाज़ शामिल हैं, जिन्होंने 2024 की एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते थे. इसके अलावा टीम में एसजीएफआई 2024 के स्वर्ण पदक विजेता टीकम सिंह भी हैं.

लड़कियों की टीम में समीक्षा सिंह, अंशिका और खुशी चंद शामिल हैं, जिन्होंने 2024 की एशियाई स्कूल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक हासिल किए थे.अंडर-15 वर्ग में रवि सिहाग, जिन्होंने 2024 की एशियाई स्कूल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, भी टीम का हिस्सा हैं.

लड़कियों के वर्ग में तृष्णा मोहिते को भी जगह मिली है, जो 2024 की सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (64-67 किग्रा) की स्वर्ण पदक विजेता हैं.इस दल का चयन ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग’ द्वारा गठित एक अंतरिम समिति ने किया है, जिसकी अध्यक्षता भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह कर रहे हैं.प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे.