भारत का टेस्ट क्रिकेट का स्तर सबसे ऊंचा : अश्विन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-10-2024
India's standard of Test cricket is the highest: Ashwin
India's standard of Test cricket is the highest: Ashwin

 

नई दिल्ली
 
भारतीय स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती को नए सिरे से समझाया और इसे खेल का सबसे ऊंचा स्तर बताया. बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने इस बारे में बात की. वीडियो में भारतीय टीम के बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र की झलकियां दिखाई गई.
 
इसमें अश्विन की आवाज में बताया गया कि टेस्ट क्रिकेट में हर दिन खिलाड़ियों को हालात के हिसाब से ढलना पड़ता है और नई रणनीतियां अपनानी पड़ती हैं.अश्विन ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा अनुकूलन (एडेप्टेशन) के बारे में है. आप पांचवें दिन का खेल वैसे नहीं शुरू कर सकते जैसे पहले दिन किया था. हर दिन आपको हालात के हिसाब से ढलना जरूरी होता है. यही वजह है कि इसे क्रिकेट का सबसे ऊंचा स्तर कहा जाता है."
 
बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे अश्विन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले हैं. पहला मैच बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 527 विकेट लिए हैं.
 
न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार 2021-22 में भारत आई थी, तब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था.
 
ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने, उनसे पहले यह कारनामा जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने किया था.फिलहाल, भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि 2021 में खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम छठे स्थान पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी, ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे शीर्ष पर बने रहें, जो नवंबर-जनवरी में शुरू होगा.