आईसीसी क्रिकेट विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया का खराब दौर जारी, दक्षिण अफ्रीका के हाथों हारा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 13-10-2023
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया

 

मंजीत ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है वहीं ऑस्ट्रेलिया का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराकर क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपनी धमक और तेज कर दी है.

दक्षिण अफ्रीका ने तेज और स्पिन दोनों के माध्यम से गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को केवल 177 रन पर समेट दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने पारी की पहली 100 गेंदों के भीतर पांच कंगारू बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी और रबाडा के विकेटों का मतलब था कि ऑस्ट्रेलिया के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी शुरुआत ही जोरदार कर दी थी. दक्षिण अफ्रीकी फील्डर भी काफी चुस्त थे.

South Africa

जब ग्लेन मैक्सवेल केशव महाराज की गेंद पर तीन रन बनाकर आऊट हुए उस वक्त स्कोर 65 पर 5 विकेट हो गए. इसके तुरंत बाद मार्कस स्टोइनिस को कैगिसो रबाडा के तीसरे विकेट के रूप में कैच आउट मान लिया गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया 70/6पर लुढ़क गया.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में एक विशाल स्कोर बनाने की नींव रखी, जो मुख्य रूप से क्विंटन डी कॉक के शतक की बदौलत थी.

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने केवल 90 गेंदों में आठ चौकों के साथ पांच छक्के लगाए और 109 रन बनाकर आखिरकार ग्लेन मैक्सवेल के हाथों आउट हुए. डी कॉक का यह विश्व कप में दूसरा शतक है. इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद रिजवान (199) को टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में पीछे छोड़ दिया.

अब डि कॉक 104.50 की औसत से 209 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए है.

इधर, वान डेर डुसेन ने केवल 45 पारियों में एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए, दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ हाशिम अमला (40) ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है.

विश्व कप अभियान में ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में चेन्नई की कठिन पिच पर संघर्ष करना पड़ा और भारत से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में सपाट पिच पर दबदबा बनाकर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की.

अब शुक्रवार 13 अक्तूबर को चेन्नै में न्यूजीलैंड का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.