लगातार चौथी जीत से खुश हार्दिक पंड्या बोले – टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
Happy with the fourth consecutive win, Hardik Pandya said – the team is moving in the right direction
Happy with the fourth consecutive win, Hardik Pandya said – the team is moving in the right direction

 

हैदराबाद

आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. पहले गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट झटककर हैदराबाद को आठ विकेट पर 143 रन तक सीमित कर दिया. इसके बाद रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने मात्र 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, "जीत हमेशा अच्छी लगती है। टीम जिस दिशा में जा रही है, उससे मैं बहुत खुश हूं। जब सभी खिलाड़ी फॉर्म में होते हैं, तो हम किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं."

उन्होंने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने गेंद से शानदार काम किया, जबकि रोहित और सूर्यकुमार ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह वाकई एक शानदार जीत रही."

दीपक चाहर से लगातार चार ओवर फिंकवाने के फैसले पर पंड्या ने कहा, "कई बार कप्तानी में हालात के हिसाब से निर्णय लेने पड़ते हैं. जब दीपक पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी कर रहा था, तो उसका चौथा ओवर रोकने का कोई कारण नहीं था."

मुंबई की इस जीत ने न सिर्फ उनके प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत किया है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई दी है.