जामिया की भूगोल छात्रा ने शूटिंग में किया कमाल, जीते स्वर्ण और रजत पदक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-07-2024
Geography student of Jamia performed brilliantly in shooting, won gold and silver medals
Geography student of Jamia performed brilliantly in shooting, won gold and silver medals

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

दिल्ली की केंद्रीय यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिस्से एक और उपलब्धि आई है. जामिलया के भूगोल विभाग की छात्रा अनमता फात्मा ने शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी का मान बढ़ाया है.

अनमता फात्मा ने यह उपलब्धि 23वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप मंे हासिल की हैं. अनमता यूनिवर्सिटी में बीएससी ऑनर्स भूगोल द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.शूटिंग की यह स्पर्धा नई दिल्ली के महरोली इलाके के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई थी. यह रेंज नई दिल्ली का अंतरराष्ट्रीय स्तर का इकलौता शूटिंग रंेज है.


fatima

जामिया की भूगोल द्वितीय वर्ष की छात्रा अनमता फात्मा ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 23वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है. 

इससे पहले इसी विवि के एक अन्य छात्रा ने पैरा गेम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखाया था.अनमता फात्मा के स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर विवि के कार्यकारी कुलपति ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.