क्रोएशिया के पूर्व फुटबॉलर निकोला पोक्रिवाक का सड़क दुर्घटना में निधन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
Former Croatian footballer Nikola Pokrivac dies in road accident
Former Croatian footballer Nikola Pokrivac dies in road accident

 

जागरेब (क्रोएशिया)

क्रोएशिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर निकोला पोक्रिवाक का शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वह 39 वर्ष के थे.क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने शनिवार को उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि यह दुर्घटना कार्लोवाक शहर में हुई.

पोक्रिवाक ने अपने करियर में डाइनेमो जागरेब, मोनाको और साल्जबर्ग जैसे नामी क्लबों के लिए खेला था. वह 2008 की यूरोपीय चैंपियनशिप में क्रोएशियाई टीम का हिस्सा भी रहे थे और राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 15 मैच खेले.

साल 2015 में पोक्रिवाक 'लिंफोमा' नामक कैंसर से पीड़ित हुए थे, लेकिन उन्होंने इस गंभीर बीमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी.क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मारिजान कुस्टिक ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "निकोला एक बेहतरीन फुटबॉलर थे.

उन्होंने न सिर्फ मैदान पर अपने खेल से बल्कि बीमारी से लड़ते हुए भी जीवन में असाधारण साहस का परिचय दिया। उनका जाना पूरे फुटबॉल जगत के लिए एक गहरा सदमा है.."