Disabled Adiba Ali wins gold in National Shooting Championship, becomes an example for girls
मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के बस्ती हज़रत निजामुद्दीन इलाके की रहने वाली अदिबा अली विकलांग है इसके बावजूद मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित 26वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है, बल्कि अपने आस-पास के लोगों के लिए भी गौरव स्थापित किया है. यह उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो विकलांगता के बावजूद प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं.
अदिबा अली की इस कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है. रिश्तेदारों के अलावा, बस्ती हज़रत निज़ाम-उद-दीन के सम्मानित व्यक्ति अदिबा अली को दुआएं दे रहे हैं. इस अवसर पर अदिबा अली के पिता असगर अली और माता रेश्मा अली ने कहा कि यह पल हमारे लिए फख्र का मौका है, ये कामयाबी कई सालों की मेहनत का नतीजा है.
चौथी मंजिल से गिरी थी अदिबा
अदिबा अली की कामयाबी पर पिता असगर अली पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि आज से चार साल पहले अदिबा के साथ बड़ा हादसा हुआ था, चौथी मंजिल की बालकनी से झांकते हुए अदिबा नीचे गिर गई थीं, पैर के सहारे चलने के काबिल नहीं रहा. विकलांग होने के बावजूद लड़की हमलोगों ने अदिबा को हौंसला दिया जिसके बाद वह उसके अंदर एक अलग तरह का जोश पैदा हुआ
विकलांग लोगों के जीवन का अध्ययन ने बढ़ाया हौसला
असगर अली आगे बताते हैं कि अदिबा पैर से विकलांग होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और किताबों, इंटरनेट की मदद से विकलांग लोगों के जीवन का अध्ययन करना शुरू किया, और ये जानने की कोशिश कि के विकलांग लोग अपना जीवन कैसे जीते हैं, वे अपना समय किस पर बिताते हैं और वे खुद को कैसे सफल बना सकते हैं, इन सभी चीजों ने अदिबा के उत्साह को बढ़ाया.
सिल्वर मेडल हासिल की
अदिब जिला स्तर पर कई मुकाबलों में हिस्सा ले चुकी हैं और नौ मेडल हासिल भी की हैं. फिलहाल अदिबा के कोच सुभाष राणा (इंडियन नेशनल पैरा शूटिंग कोच) ट्रेनिंग दे रहे हैं. बीते दिनों भोपाल में 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अदिब अली ने सिल्वर मेडल जीतीं हैं.अदिब अली इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं, खेलों में हिस्सा लेने के अलावा, अदीब अपनी पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देते हैं.
देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लाने का ख्वाब
इस अवसर पर अदिब ने माता-पिता और कोच सुभाष राणा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि माता पिता और कोच की कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. लड़कियों के हवाले से कहती हैं कि हमेशा मेहनत करें और अपने उद्देश्य के लिए ईमानदारी से गोल पर फोकस करें.भविष्य के बारे में उन्होंने कहा कि यह मेरा मकसद और ख्वाहिश है कि मैं अपने देश के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करूं.