डी गुकेश : चेस बोर्ड पर बादशाहत के बाद फैशन में मचाई सनसनी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-01-2025
D Gukesh: After ruling the chess board, he created a sensation in fashion
D Gukesh: After ruling the chess board, he created a sensation in fashion

 

बेंगलुरु

शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी डी. गुकेश के ट्रेंडी लुक वाले एक स्निपेट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. लीक हुई तस्वीरों में गुकेश एक ओवरसाइज जैकेट, ट्रेंडी एक्सेसरीज और चश्मे के साथ दिख रहे हैं.उनके व्यक्तित्व के इस नए और खास अंदाज की फैंस जोरदार तारीफ कर रहे हैं.एक नेटिजन ने अपने रिएक्शन में कहा, "भाई अपना सेलिब्रिटी से कम नहीं."

इस स्निपेट के बाद इंटरनेट पर जारी चर्चाओं ने गुकेश की बढ़ती अपील को और मजबूत किया है जिसमें उनकी तीक्ष्ण बुद्धि और आधुनिक फैशन की उनकी समझ का मिश्रण दिखता है. चाहे जेनजेड कल्चर की ओर इशारा हो या एक नए किस्म का प्रयोग, उनके लुक ने फैंस और फैशन लवर्स को एक समान प्रभावित किया है.

फिलहाल यह कहा जा सकता है कि गुकेश ने शतरंज और स्टाइल दोनों में सबको चारों खाने चित किया है. उनके इस मेकओवर की वजहों के लिए कयासबाजी भी एक हकीकत है.सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने सिंगापुर में 14 गेम के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराया था.

चेन्नई के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने विनर-टेक-ऑल 14वें गेम में डिंग की गलती का फायदा उठाते हुए मौजूदा चैंपियन से खिताब छीना.उन्होंने मैच 7.5 से 6.5 से जीत लिया और विश्वनाथन आनंद के बाद क्लासिकल चेस में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बने.

गुकेश ने सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने के शतरंज के दिग्गज गैरी कास्परोव का चार दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1985 में 22 साल, छह महीने और 27 दिन की उम्र में खिताब जीता था.वह विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं.

पांच बार के विजेता विश्वनाथन आनंद के साल 2013 में चेन्नई में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के करीब एक दशक बाद गुकेश ने यह उपलब्धि हासिल की है.कार्लसन 2023 में खिताब गंवा बैठे थे और इस प्रकार डिंग का इयान नेपोम्नियाचची को हराकर विश्व चैंपियन बनने का रास्ता साफ हो गया था.