टी20 कप्तानी पर विवाद: हार्दिक पांड्या के समर्थन में मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, चयन समिति पर उठाए सवाल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-07-2024
Controversy over T20 captaincy: Mohammad Kaif's big statement in support of Hardik Pandya, raised questions on selection committee
Controversy over T20 captaincy: Mohammad Kaif's big statement in support of Hardik Pandya, raised questions on selection committee

 

नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपे जाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. इस निर्णय के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है.

मोहम्मद कैफ ने कहा कि चयन समिति, जिसका नेतृत्व अजीत अगरकर कर रहे हैं, को हार्दिक के पिछले अनुभव को देखते हुए उनका समर्थन करना चाहिए था. उन्होंने कहा, "हार्दिक ने गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की है और पहले साल में ही उन्होंने ट्रॉफी जीती. उन्हें टी20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और वे टी20 विश्व कप में उप-कप्तान भी रहे हैं."

कैफ ने यह भी कहा कि नए कोच और नई योजनाओं के साथ सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, लेकिन हार्दिक का अनुभव और उनकी कप्तानी के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें समर्थन मिलना चाहिए था. कैफ ने जोड़ा, "सूर्या एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन हार्दिक को भी उचित समर्थन मिलना चाहिए था."

उन्होंने आगे कहा कि अनुभवी कप्तान और कोच क्रिकेट को अच्छी तरह समझते हैं और हार्दिक के कप्तानी के हकदार होने की बात की. कैफ ने बताया, "हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और भारत के तीन वनडे और 16 टी20 मैचों में टीम की अगुआई की है."

कैफ ने यह भी संकेत दिया कि हार्दिक की कप्तानी से हटाने के निर्णय में फिटनेस संबंधित चिंताएं एक प्रमुख कारण हो सकती हैं. उन्होंने कहा, "हार्दिक के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और उन्होंने गुजरात टाइटन्स को नई टीम के साथ ट्रॉफी तक पहुंचाया, जो बहुत बड़ी बात है. उन्हें कप्तानी के हकदार माना जा सकता है."

 

ये भी पढ़ें :   मुहर्रम भारत में सौहार्द का प्रतीक , पाकिस्तान में सांप्रदायिक तनाव का केंद्र
ये भी पढ़ें :   उस्ताद गुलाम अली: सारंगी की आवाज़ में मुगल इतिहास की गूंज