युवा और अनुभव का तालमेल भारतीय हॉकी टीम के लिए शानदार: परगट सिंह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-07-2024
 Pargat Singh
Pargat Singh

 

जालंधर. पेरिस में ओलंपिक खेलों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी करीब 4 घंटे चलेगी और भारतीय समयानुसार यह रात करीब 11 बजे शुरू होगी और 3 बजे तक खत्म होगी. इस ओलंपिक में 206 देशों के 10,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.

दो हफ्ते तक चलने वाले पेरिस खेलों में भारतीय हॉकी पुरुष टीम 27 जुलाई को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारत को गत चैंपियन बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ पूल-बी में रखा गया है. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा.

पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को लेकर पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच परगट सिंह का बयान सामने आया है. हॉकी टीम को लेकर मीडिया से बात करते हुए परगट सिंह ने कहा कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों मौजूद है. ऐसे में पेरिस में ओलंपिक में हॉकी टीम से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है.

पूर्व कोच ने कहा कि जो खिलाड़ी आज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है उनका बेस 15 साल पहले का है. एक खिलाड़ी को तैयार होने में 15 साल लग जाते है. हॉकी टीम को लेकर परगट ने कहा कि उन्हें इस युवा टीम से काफी उम्मीदें है.

भारतीय टीम से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर परगट ने कहा,''हमारी गोलकीपिंग मजबूत है और हमारा कप्तान हरमनप्रीत ड्रैग फ्लिक में माहिर है. अगर ये दोनों अच्छी तरह चल गए तो हमें शीर्ष पर आने से कोई नहीं रोक सकता.''

विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रैगफ्लिकर में से एक डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह पेरिस खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की अगुआई करेंगे जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह उपकप्तान की भूमिका में होंगे.

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम: पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह. 

 

ये भी पढ़ें :   बस चालक शेख़ शहाबुद्दीन ने सूझबूझ से बचाई 100 से अधिक यात्रियों की जान
ये भी पढ़ें :   मिशन 2036 ओलंपिकः सानिया मिर्जा, एमसी मैरी कॉम ने लविश चौधरी की महत्वाकांक्षी परियोजना को दिया समर्थन
ये भी पढ़ें :   अरबी भाषा के विद्वान की नजर में कांवड़ यात्रा भारतीय धार्मिक विविधता और सामंजस्य का प्रतीक
ये भी पढ़ें :   कारगिल विजय दिवस 2024: भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक