क्रिसमस पर कैप्टन कूल धोनी का सेंटा क्लॉस ‘अवतार’

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-12-2024
Captain Cool Dhoni's Santa Claus 'avatar' on Christmas
Captain Cool Dhoni's Santa Claus 'avatar' on Christmas

 

रांची

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ 25 दिसंबर को क्रिसमस पर खूब मस्ती की. खास बात यह रही धोनी इस सेलिब्रेशन के दौरान खुद सेंटा क्लॉस के ‘अवतार’ में नजर आए. उन्होंने इसी रूप में अपनी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी और अपने दोस्तों पर प्यार लुटाया. 

धोनी की पत्नी साक्षी ने बुधवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है, जिस पर उनके फैन्स ने कमेंट्स और लाइक्स की बारिश कर दी है. साक्षी ने कुल छह तस्वीरें शेयर की है. एक फोटो में धोनी सेंटा की ड्रैस में गॉगल्स लगाए और लंबी दाढ़ी में हैं. उनकी कैप पर लिखा है मिस्टर माही। इस फोटो में उनकी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी हैं. इन तीनों के पीछे क्रिसमस ट्री है.

दूसरी फोटो में बेटी जीवा उनके गले लगकर उन्हें चूमती हुई दिख रही हैं. जिस जगह पर सेलिब्रेशन हो रहा है, वहां कई गिफ्ट्स भी रखे गए हैं. धोनी ने क्रिसमस ट्री के पास बैठकर भी तस्वीरें खिंचवाई है.धोनी रांची के रातू इलाके में सिमलिया नामक जगह पर अपने फॉर्म हाउस में रहते हैं.

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए वे संभवतः रांची से बाहर हैं. उनकी बेटी जीवा रांची के टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती हैं, जहां क्रिसमस और विंटर वेकेशन हो चुका है. धोनी आम तौर पर खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें बहुत कम डालते हैं.

हालांकि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए क्वालिटी समय जरूर निकालते हैं. उनकी पत्नी इंस्टाग्राम पर खासा सक्रिय रहती हैं, जो प्रायः धोनी की गतिविधियों से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं.

तीनों आईसीसी ट्रॉफियां जीतने वाले और चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल प्लेयर के तौर पर क्रिकेटर के तौर पर अपना सफर जारी रखा है. वह इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिटेन किए गए हैं.