बाॅक्सर निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जाने से पहले पीएम मोदी को देश के लिए पदक लाने का दिया भरोसा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-07-2024
Before going to participate in Paris Olympics, boxer Nikhat Zareen talked to PM Modi and assured him of bringing a medal for the country
Before going to participate in Paris Olympics, boxer Nikhat Zareen talked to PM Modi and assured him of bringing a medal for the country

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले भारतीय दल से वर्चुएल बात की. साथ ही उम्मीद जताई के वे भारत का झंडा परिस में अवश्य बुलंद करेंगे. इस दल में विश्व चैंपियन बाॅक्सर निखत जरीन और दुनिया के माने जुए एथलीट नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा-“पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले हमारे दल से बातचीत की.मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे.उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में आरंभ हो पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई.

बाॅक्सर निखत जरीन ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा कि वह पहली बार ओलंपिक में भाग लेने जा रही हैं और पूरी कोशिश करूंगी कि देश वासियों की उम्मीद पर खरी उतर का भारत लौटूं. 

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निखत जरीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उनके लिए सबसे बेहतरीन पलों में से एक है और वह इसे जीवन भर याद रखेंगी.

 
दो बार की स्ट्रैंडजा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना जारी रखना चाहेंगी ताकि वह बार-बार पीएम मोदी से मिल सकें.
 
जब उनसे पूछा गया कि वह एथलीटों के लिए पीएम मोदी के समर्थन को कैसे देखती हैं, तो निखत ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मोदी सर केवल विजेता खिलाड़ियों से मिलते हैं. हम सभी ने देखा है कि टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ कैसे बातचीत की. उन्होंने टीम के हर सदस्य से बात की. मैंने देखा कि बातचीत के दौरान कुछ खिलाड़ी भावुक हो गए और मुझे वास्तव में यह पसंद आया कि जिस तरह से हमारे पीएम ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया. ऐसा पहले होता था या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन अब हम सभी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने, बिना लड़े हार न मानने की प्रेरणा है."
 

 

02

02

04

4

05

06

07