बांग्लादेश के मन में भारतीय ऑफ स्पिनर का 'खौफ', बना सकता है कई रिकॉर्ड

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-09-2024
Bangladesh has 'fear' of Indian off-spinner, can make many records
Bangladesh has 'fear' of Indian off-spinner, can make many records

 

नई दिल्ली. चेपॉक की पिच स्पिन के अनुकूल है. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच यहीं खेला जाना है. पाकिस्तान को उसके घर में हराकर भारत आए 'टाइगर्स' के हौसले बुलंद हैं, लेकिन अश्विन की फिरकी और कैरम बॉल का 'खौफ' उन्हें सता रहा है, जबकि दूसरी तरफ इस दिग्गज ऑफ स्पिनर के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में नंबर 1 स्थान हासिल करने से लेकर भारतीय धरती पर खेले गए मैचों में अनिल कुंबले के 476 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ने तक, आर अश्विन भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

विश्व का यह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेगा. सीरीज का पहला मैच अश्विन के घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरे मैच की मेजबानी कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम 27 सितंबर को करेगा.

मंगलवार (17 सितंबर) को अश्विन अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे. इस खास मौके पर आगामी दो मैचों में वह कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, उस पर एक नजर डालते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 2 पारियों में 5 प्लस विकेट लेते ही अश्विन ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे. साथ ही उनके पास टेस्ट विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन से आगे निकलने का भी मौका है.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम फिलहाल 129 टेस्ट में 530 विकेट हैं, जबकि अश्विन 100 टेस्ट में 516 विकेट ले चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 15 विकेट लेकर अश्विन आगे निकल सकते हैं. फिलहाल उनके नाम 100 टेस्ट की 36 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वॉर्न के नाम 37 पारियों में 5 प्लस विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुरलीधरन हैं, जिनके नाम 67 बार 5 प्लस विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

भारत में खेले गए 126 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अश्विन ने कुल 455 विकेट लिए हैं. अगर वह बांग्लादेश सीरीज में 22 विकेट ले लेते हैं, तो वह भारतीय धरती पर खेले गए मैचों में अनिल कुंबले के 476 अंतरराष्ट्रीय विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम में अश्विन का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है. उन्होंने अपने लगभग डेढ़ दशक लंबे टेस्ट करियर में 100 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.75 की औसत के साथ 516 विकेट लिए हैं. वह 4 और विकेट लेते ही विश्व के आठवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे. भारतीय टीम में उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं.

अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर संन्यास से जुड़ी खबरों पर अश्विन ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अभी संन्यास का फैसला नहीं किया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, मैं खेल को अलविदा कह दूंगा." 

 

ये भी पढ़ें :   पैगंबर मोहम्मद का नेतृत्व और शिक्षाएं मुसलमानों के लिए आज भी हैं प्रासंगिकता
ये भी पढ़ें :   ईद मिलाद- उन- नबी: पैगंबर मोहम्मद के संदेश में विश्वास, करुणा और न्याय पर ज़ोर
ये भी पढ़ें :   ईद मिलाद-ए-नबी पर विशेष : आक़ा की पाक निशानियां
ये भी पढ़ें :   118 वर्षों से सामाजिक सौहार्द को संजोए सातारा का आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल
ये भी पढ़ें :   मौलवी मोहम्मद बाकर पत्रकारिता में सोशल रिफॉर्म पर फोकस करते थे, बोलीं इतिहासकार डॉ स्वप्रा लिडल