आमिर के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी ने जापान में साप्पोरो के स्नो फेस्टिवल को किया एन्जॉय

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-02-2024
Aamir's son Junaid Khan and Sai Pallavi enjoyed Sapporo Snow Festival in Japan
Aamir's son Junaid Khan and Sai Pallavi enjoyed Sapporo Snow Festival in Japan

 

मुंबई. एक्ट्रेस साई पल्लवी और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे व एक्टर जुनैद खान की उनकी अपकमिंग अनटाइटल फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है. दोनों को जापान के साप्पोरो में स्नो फेस्टिवल में शूटिंग करते देखा जा सकता है. फिल्म में जुनैद खान और साईं पल्लवी लीड रोल में हैं, वे रोमांस करते नजर आएंगे.

आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म को शुरुआत में बर्फबारी के चलते कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब अड़चनें दूर होने के बाद प्रोडक्शन सुचारू रूप से चल रहा है.

जुनैद और साई पल्लवी ने 1 दिसंबर को अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की. यह फिल्म एक लव स्टोरी है और पहले की जानकारी के अनुसार, यह जापान के साप्पोरो शहर पर आधारित है, जहां टीम कुछ महीने पहले रेकी के लिए गई थी.

फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया गया था. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पहले मीडिया को बताया था, टीम ने अपनी रेकी के दौरान स्नो फेस्टिवल देखा, जिसे फिल्म में भी दिखाया जाएगा. टीम को यह बेहद पसंद आया.

इस बीच, जुनैद सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'महाराज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें :  मोहम्मद अली : कभी खुद ट्रेनर थे आज विदेशों में देते हैं ट्रेनिंग