Yakub himself jumped into the fire and broke the window and saved many newborn babies
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
'जाको राखै साइयाँ, मार सकै ना कोय' ये कहावत तो आप सभी ने सूनी ही होगी. यानी जिसका रक्षक स्वंम ऊपर वाला है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. उत्तर प्रदेश की झांसी में 'महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज' में जब भयंकर आग लगी उस वक़्त याकूब अंसारी ने मसीहा बन अपनी जान की परवाह किए बिना आग में छलांग लगा दी और खिड़की तोड़कर कई नवजात शिशुओं की जान बचाई. इस दौरान उनके हाथ भी जल गए और उन्हें कई चोटे भी आई.
दरअसल उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर ने बताया कि मृत 10 शिशुओं में से तीन की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
ऐसे में मोके पर मौजूद स्थानीय निवासी याकूब अंसारी ने बताया कि हॉस्पिटल का में गेट बंद था अचानक आग लग झाने से अफरा तफरी का माहौल चरों तरफ फेल चूका था कुछ लोग बच्चों को लेकर भाग रहे थे वहीँ नर्स भी कुछ नहीं कर पा रही थी इसीलिए मेने अपनी सूझ-बुझ से खुद ही जान लगाकर खिड़की तोड़ी क्योंकि उस वक़्त और कुछ नहीं समझ आ रहा था और केवल बच्चों की चीख पुकार ही सुनायी दे रही थी।
याकूब अंसारी ने बताया कि खिड़की तोड़कर वे एनआईसीयू वार्ड में अंदर घुसने में कामयाब रहे और कई नवजात शिशुओं की जान बचाई. हालांकि आग लगने से कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.
अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। मध्य रात्रि के आसपास अस्पताल पहुंचे झांसी के मंडल आयुक्त विमल दुबे ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे और उनमें से अधिकतर को बचा लिया गया.
एनआईसीयू में आग से उसके गलियारे में धुआं भर गया. वीडियो में दिखा है कि बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं. मेडिकल कॉलेज से सामने आए दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे." प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे "दिल दहला देने वाला" बताया और इस घटना में जान गंवाने वाले दस बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.