फ़ाल्कन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस : तालीम की अलख जगाते मुस्लिम इदारे

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 18-05-2023
तालीम की अलख जगाते मुस्लिम इदारे
तालीम की अलख जगाते मुस्लिम इदारे

 

फ़िरदौस ख़ान

.इसमें कोई दो राय नहीं है कि शिक्षा सभ्य समाज की बुनियाद है. इतिहास गवाह है कि तालीमयाफ़्ता क़ौमों ने हमेशा तरक़्क़ी की है. किसी भी व्यक्ति के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए शिक्षा बेहद ज़रूरी है.
 
 
 
मुसलमानों में तालीम की अलख जगाने में मुस्लिम शैक्षणिक संस्थान भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इन संस्थानों द्वारा बहुत ही मुनासिब फ़ीस में बच्चों को आला तालीम के मौक़े मुहैया करवाए जा रहे हैं.
 
पढ़ाई में होशियार छात्र- छात्राओं को वज़ीफ़े भी दिए जा रहे हैं, ताकि ग़रीबी की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. पिछली तहरीरों में हम कर्नाटक के बीदर में स्थित शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट और केरल के करनथुर में स्थित मरकज़ का ज़िक्र कर चुके हैं. देश में ऐसे बहुत से शैक्षणिक संस्थान हैं, जो बच्चों को तालीम देकर उनकी ज़िन्दगी संवारने का काम कर रहे हैं.   
 
फ़ाल्कन 
 
फ़ाल्कन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कर्नाटक के बंगलौर में स्थित है. यहां छात्र- छात्राओं को पीयू एजुकेशन के साथ-साथ एनईईटी और आईआईटी जेईई के लिए बेहतरीन कोचिंग दी जाती है. इसने अब तक दस हज़ार से ज़्यादा चिकित्सक और दस हज़ार से ज़्यादा इंजीनियर दिए हैं.
 
फ़ाल्कन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की कई शाख़ाएं हैं. बंगलौर के क्वीन रोड के अलावा बंगलौर के ही जयनगर और मैसूर रोड पर भी इसके संस्थान हैं. कर्नाटक के मैसूर, मंगलौर और बीदर में भी इसके संस्थान हैं. तमिलनाडु के वानियामबाड़ी में भी इसका संस्थान है. 
फ़ाल्कन में दाख़िले के लिए संपर्क करें
 
फ़ाल्कन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में दाख़िले के इच्छुक छात्र-छात्राएं दूरभाष नम्बर 1800 313 0204 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
 
मेस्को
मेस्को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के मुस्तैदपुरा में स्थित है. ये मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस का इंस्टीट्यूट है. ये मुस्लिम शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है. ये ओसमानिया विश्विद्यालय से संबद्ध है और सरकार से मान्यता प्राप्त है. यहां विद्वान प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जाती है. यहां के छात्र-छात्राएं अपने संस्थान का ही नहीं, बल्कि अपने परिवार और शहर का नाम भी रौशन कर रहे हैं. पढ़ाई के दौरान ही देश की जानी मानी कंपनियां यहां के छात्र-छात्रों को नौकरी के लिए आमंत्रित करती हैं. 
 
मेस्को में दाख़िले के लिए संपर्क करें
 
मेस्को में दाख़िले के इच्छुक छात्र-छात्राएं दूरभाष नम्बर 040-24828434, 9059060991, 9290094314 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
 
इक़बालिया इंटरनेशनल स्कूल  
 
इक़बालिया इंटरनेशनल स्कूल भी बच्चों की ज़िन्दगी की बेहतरीन बुनियाद रख रहा है. ये एक सह-शिक्षा विद्यालय है. ये अंग्रेज़ी माध्यम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है, जो सीबीएसई से संबद्ध है. ये तेलंगाना के हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है. 
 
ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विद्यालय है. इसमें छात्रों के अनुकूल वातावरण है. यहां उन्हें दोस्ताना माहौल मिलता है. यहां उनके लिए स्मार्ट कक्षाएं हैं. शिक्षक और छात्रों का अनुपात 1:20 है. यहां छात्र क्लब भी हैं. स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. वे चौबीसों घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहते हैं. 
 
 
इक़बालिया में दाख़िले के लिए संपर्क करें
 
इक़बालिया में फ़रवरी- मार्च में दाख़िले होते हैं. अपने बच्चों को इसमें दाख़िला दिलाने के इच्छुक अभिभावक दूरभाष नम्बर 040 40203270, +91 9652611122 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

(लेखिका शायरा, कहानीकार व पत्रकार हैं)