बॉलीवुड में कश्मीरी संगीत को लोकप्रिय बना रहें संगीत निर्देशक जान निसार लोन

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 22-03-2023
बॉलीवुड में कश्मीरी संगीत को लोकप्रिय बना रहें संगीत निर्देशक जान निसार लोन
बॉलीवुड में कश्मीरी संगीत को लोकप्रिय बना रहें संगीत निर्देशक जान निसार लोन

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

जान निसार लोन एक प्रमुख बॉलीवुड संगीत निर्देशक, प्लेबैक सिंगर, संगीत निर्माता और मुंबई स्थित एआर म्यूजिक स्टूडियो रिकॉर्ड लेबल के संस्थापक हैं. लोन को बॉलीवुड में कश्मीरी संगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है और उन्हें कश्मीरी संगीत शैली में कई आवाजों को पेश करने का श्रेय भी दिया जाता है.
 
लोन उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के रहने वाले हैं. वह पिछले लगभग 2 दशकों से मुंबई में रह रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान लोन अपने दल के साथ कश्मीर गए और कई गानों की शूटिंग की. 
 
जान निसार लोन ने बॉलीवुड और उसके संगीत को सूफी म्यूजिक और कश्मीर के लोक गीत अपनी आवाज दी 
जान निसार लोन ने बॉलीवुड और उसके संगीत को सूफी म्यूजिक और कश्मीर के लोक गीत अपनी आवाज में दिए जो अवाम द्वारा काफी पसंद किए गए. कश्मीर की बात, वहां की संस्कृति, वहां के लोगों का प्यार और उनका दूसरों से मेल मिलाप का अंदाज पुरे हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे जुड़ा है.
 
 
जान निसार लोन कहते है कि कश्मीर की तस्वीर कभी बदली ही नहीं लोगों को भ्रम है कि कश्मीर में लोग सुरक्षित नहीं वहां प्यार है, इज्जत है वहां सबका स्वागत है. 
 
गायक जान निसार लोन जब बनारस गए सिंगिंग वीडियो शूट के लिए तो देखा कि गंगा घाट के किनारे लोग सुबह सुबह रेयाज़ करते हैं, जो उनको पसंद आया.  बनारस में उन्हें कश्मीर की डल झील जैसा नजारा देखने को मिला शाम के वक़्त गंगा घाट के कीनारे बैठकर सुकून मिला वहां का नजारा उन्हें बेहद पसंद आया. 
 
 
वहीँ उन्होनें फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ के ‘बुम्ब्रो’ गाने पर भी बात की और कहा कि सबसे पसंद किया जानेवाला गाना ‘बुम्ब्रो’ असल में एक बहुत पुराना कश्मीरी लोकगीत है. इस गाने को आमतौर पर शादी से पहले मेंहदी के दिन गाया जाता है. इस गाने का हर शब्द का मतलब लड़की के प्यार, मासूमियत और भोलेपन की तारीफ़ करता है. ‘बुम्ब्रो’ शब्द का असली अर्थ है ‘भौंरा’. 
 
 
 
ये गाने फिल्मों के अंदर इतने खूबसूरती से ढल जाते हैं कि कई दर्शकों को यह पता भी नहीं चलता कि ये गाने फ़िल्मी नहीं है, बल्कि लोक गीत है. जान निसार लोन ने लोगों को यह संदेश दिया कि लोकव्यवहार के उपयोग में लाने के लिए मानव अपने आनन्द की तरंग में जो छन्दोबद्ध वाणी सहज उद्भूत करता है वही लोकगीत है.
 
 
उदाहरण के लिए उन्होनें बताया आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का गाना दिलबरो कश्मीरी फोक की झलक है. इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं. हर्षदीप कौर, विभा सराफ और शंकर महादेवन ने आवाज दी है. गाना बहुत ही सिंपल है लेकिन आपको इमोशलन कर देगा. 
 
 
जम्मू और कश्मीर एक समृद्ध संस्कृति का दावा करता है जिसमें कश्मीर का अपना संगीत और नृत्य शामिल है. जम्मू और कश्मीर के लोक संगीत की विशेषता कुछ विशिष्ट वाद्य यंत्रों, नृत्य रूपों और गायन शैलियों से है, जो किसी भी अन्य भारतीय राज्य की लोक संस्कृति से अलग हैं और हर कश्मीरी उत्सव और विशेष अवसर का अभिन्न अंग हैं. और अब इसे बॉलीवुड तक कश्मीर के ही युवा गायक जान निसार लोन ने पहुंचाया.
 
 
 
गिन्नी वेड्स सनी फिल्म में आया जान निसार लोन का गाना रूबरू भी बड़ा मशहूर है. 

वो रूबरू खड़े है

मगर फासलें तो है
वो रूबरू खड़े है
मगर फासलें तो है
 
 
नज़रों ने दिल की बात कही
लब सिले तो है
हाँ वो रूबरू खड़े है
मगर फासलें तो है
 
हर मोड़ पे मिलेंगे हम
ये दिल लिए हुए
हर बार चाहें तोड़ दो
वो हौंसले तो है
 
आखिर को रंग ला गई
मेरी दुआ ऐ दिल
हम देर से मिले हो सही
लेकिन मिले तो है
 
मनोज बाजपेयी की फेमस सीरीज द फैमिली मैन को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस सीरीज में एक कश्मीरी लोग गीत है जिसे जान निसार लोन ने गाया है.
 

जान निसार लोन के द्वारा कम्पोज़ और गाया हुआ एक गीत 'जुगनी' भी काफी पसंद किया जा रहा है.
 
सूफी और फोक म्यूजिक में कमांड रखने वाले जान निसार लोन ने एक और खूबसूरत गीत 'नैना हुए बावरे' भी कम्पोज़ किया है. 

जान निसार लोन मुंबई स्थित एआर म्यूजिक स्टूडियो रिकॉर्ड लेबल का कहना है कि नए टैलेंट को इस म्यूजिक कंपनी के ज़रिए एक प्लेटफॉर्म देने में वो हमेशा प्रयासरत हैं.
 
2018 में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार जान निसार लोन का नया म्यूजिक वीडियो 'दिल टूट गया' काफी पॉपुलर रहा. जिसे ए आर म्यूजिक स्टुडियोज़ ने लांच किया. इस गाने को मुम्बई की खूबसूरत लोकेशन पे शूट किया गया है जिसे जान निसार लोन ने कम्पोज़ किया है.  

इस गाने को लिखा है साहिल फतेहपुरी ने जबकि इसे गाया है सिंगर कमल खान ने जो 'इश्क़ सूफियाना' गीत के लिए मशहूर हैं. इसके वीडियो में अजय गोसालिया, स्नेहा नामानन्दी, हनान खान और उम्र अली ने एक्टिंग की है. इसे एआर म्यूजिक स्टूडियोज़ और एजीएमपी (अजय गोसलिया मोशन पिक्चर्स) ने प्रोड्यूस किया है.