पिता मंसूर अली खान को बेटी सोहा ने किया याद, 'सरकार अब्बू' के नाम लिखा नातिन इनाया का खत लाजवाब

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-01-2025
Daughter Soha remembers father Mansoor Ali Khan, granddaughter Inaaya's letter to 'Sarkar Abbu' is amazing
Daughter Soha remembers father Mansoor Ali Khan, granddaughter Inaaya's letter to 'Sarkar Abbu' is amazing

 

मुंबई. अभिनेत्री सोहा अली खान ने रविवार को अपने दिवंगत पिता और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को उनकी 84वीं जयंती पर याद किया.

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने पति-अभिनेता कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें तीनों मरहूम पिता की कब्र पर दुआ मांगते दिखे. बेटी इनाया ने केक भी ले रखा है. इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “आज 84 (84वीं जयंती आज).”

सोहा की बेटी इनाया ने अपने नाना को याद करते हुए एक भावपूर्ण पत्र लिखा. पत्र में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ एक खुशहाल नए साल की शुभकामनाओं के साथ मेरी क्रिसमस भी लिखा.

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपने खास पलों को अक्सर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में हैप्पी वीकेंड की झलक दिखाई थी, जिसमें उनकी मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर बच्चों संग मशगूल दिखी थीं और पूरा परिवार खूब गपशप करता नजर आया था.

सोहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शर्मिला टैगोर, कुणाल खेमू, सैफ अली खान, करीना कपूर खान और बच्चों के साथ वह यादगार वीकेंड मनाती नजर आई थीं.

सोहा अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, “वीकेंड जिसकी हम सबको जरूरत थी.” अभिनेत्री ने प्यारे फैमिली वीडियो में गायक लकी अली का गाना ‘कितनी हसीन जिंदगी’ को जोड़ा था. क्लिप में कुणाल खेमू स्विमिंग पूल में बच्चों के साथ मस्ती करते तो वहीं, पूरा परिवार एक साथ बैठकर गपशप करता नजर आया था. डिनर टेबल पर सभी एक साथ खाना खाते भी नजर आए थे.

सोहा अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी. नुसरत भरुचा स्टारर साल 2021 की फिल्म ‘छोरी’ के सीक्वल में अभिनेत्री अहम रोल में हैं. ‘छोरी 2’ मराठी फिल्म ‘लापाछपी’ की रीमेक है.