बिजनौर के जुनैद सैफी ने लकड़ी से बनाई बुलेट और साइकिल, देशभर से आ रहे ऑर्डर

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 08-09-2024
Bijnor's Junaid Saifi made a bicycle and guitar from wood, people are liking it
Bijnor's Junaid Saifi made a bicycle and guitar from wood, people are liking it

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली  
 
आपदा ही अविष्कार का अवसर होता है. जलीलपुर ब्लाक के गांव धींवरपुरा निवासी जुनैद सैफी के घर में काष्ठकला का पुश्तैनी काम होता है. वे उद्यमियों के आर्डर पर सजावटी आइटम बनाते हैं. लेकिन जब लॉकडाउन के दौरान काम के आर्डर मिलने बंद हो गए तो जुनैद ने कुछ नया करने की सोची. इसके बाद जुनैद सैफी ने भी लकड़ी की साइकिल बनाई और सजावट के दूसरे आइटम बनाए जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अनोखी वीडियो वायरल हो रही है. जहां बाइक के शौकीन कारीगर मोहम्मद जुनैद सैफी ने कुछ नया कर दिखाने के लिए लकड़ी की बुलेट ही बना डाली. जुनैद द्वारा बनाई गई यह लकड़ी की बुलेट मात्र 95000 में बनकर तैयार हुई है. जोकि पेट्रोल से चलते हुए 50 किमी का माइलेज देती है. इसके साथ ही इस लकड़ी की बुलेट को खरीदने के लिए जुनैद पर लगातार मुंबई, गुजरात और दिल्ली के खरीदारों के फोन आ रहे हैं. 
 
हालांकि उनका ये सफर आसान नहीं था. दरअसल जुनैद सैफी ने सोशल मीडिया पर विदेशी लोगों को लकड़ी के साइकिल व अन्य सुंदर सजावटी आइटम बनाते हुए देखा था. जुनैद नेभी लकड़ी की साइकिल बनाने का सोचा लेकिन घर में या गांव में किसी ने ऐसा नहीं सोचा था.

पिछले साल जुनैद ने साइकिल आदि बनाने का काम इंटरनेट मीडिया से ही सीखा और उसने घर में पड़ी शीशम की मजबूत लकड़ी ढूंढ़ी और उन्हें तराशकर साइकिल के फैंसी डंडे बनाए. फिर साइकिल के टायर बनाए और उन पर रबड़ के टायर चढ़ाए.

इसके साथ ही लकड़ी की चेन वाली बड़ी घड़ी, गिटार आदि सामान भी बनाया. काष्ठकला उद्यमियों को जुनैद का ये माल पसंद आया है और उसे आर्डर भी मिलने लगे हैं. वह शीशम और पाइन की लकड़ी से आइटम बना रहा है.

बिजनौर के गांव जलीलपुर के रहने वाले मोहम्मद जुनेद सैफी, जो पेशे से कारपेंटर हैं. हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद की वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाली और इतना ही नहीं जुनैद ने हेलमेट भी लकड़ी का बनाया है, जो देखने में और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है.

जुनैद की बनाई चेन वाली बड़ी घड़ी को देखकर एक गुरुद्वारा समिति के लोगों ने भी उससे संपर्क किया और एक घड़ी बनवाकर गुरुद्वारे में लगाई. उसकी बनाई साइकिल सड़क पर आराम से चल रही है. उसमें चेन लोहे की ही है. अब वह बुलट पर काम कर रहा है.

जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया है, जिसमें लागत की अगर बात करें तो 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है. जिसे जुनैद जल्द इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे. साथ ही लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. जुनैद के इस कारनामे की जमकर तारीफ हो रही है.

वाकई अगर इंसान को कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बड़े से बड़ा काम भी आसान हो जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिजनौर के नौजवान जुनैद ने. बुलेट बाइक को लकड़ी के जरिए मॉडिफाई करके सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया, जिसे देख बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की प्रशंसा की. साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बाइक का हर कोई दीवाना हो चला है. हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर खूब सेल्फी ले रहे हैं.